Categories: Kanpur

समस्याओं को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

प्रत्यूष मिश्रा

बांदा। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ महिला मोर्चा ने सोमवार को तमाम समस्याओं के निस्तारण के साथ ही अवशेष एरियर, अधूरी सेवा पुस्तिकाओं को पूर्ण कराने जैसी तमाम समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। जिला पंचायत राज अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर समस्या समाधान नहीं होता तो कर्मचारी अगली रणनीति को अंजाम देने के लिए बाध्य होंगे।

जिला पंचायत राज अधिकारी को संबोधित ज्ञापन में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष बीना देवी ने कहा कि दो माह पूर्व दो बार पत्र देकर समस्याओं से अवगत कराया गया। दो माह का समय गुजर जाने के बावजूद अभी तक कर्मचारियों की समस्याओं का एक भी निस्तारण नहीं कराया गया है और न ही संघ को कृत कार्यवाही से ही अवगत कराया गया। संघ के पदाधिकारियों द्वारा भी कई बार मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए निवेदन किया गया, लेकिन संघ के पदाधिकारियों से कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए वार्ता का समय तक नहीं दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि संघ द्वारा पत्रों के माध्यम से समस्याओं के संबंध में जैसे अवषेष एरिर, अधूरी सेवा पुस्तिकाओं को पूर्ण कराने के लिए आदि समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया।

लेकिन कार्यालय स्टाफ द्वारा कोई सही जवाब नहीं दिया जाता। 10 जनवरी को दिए गए ज्ञापन में जिन समस्याओं का उल्लेख किया गया है उनमें जिले के समस्त सफाई कर्मियों के सन 2008 से 2018 तक की जिन सफाई कर्मियों की सेवा पुस्तिकाएं अधूरी हैं, पह पूर्ण कराई जाएं, लेकिन 10 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं फिर भी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का सतयापन नहीं कराया गया। जनपद के जो भी सफाई कर्मचारी निलंबित हैं, उनकी जांच उच्च अधिकारी द्वारा कराई जाए और उनको वेतन सहित बहाल किया जाए और सफाई कर्मचारी को बगैर नोटिस के निलंबन न किया जाए। इसके अलावा जनपद के समस्त सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी मौखिक आदेशानुसार लगा दी जाती है, जिसमें फिर निलंबन जैसी कार्रवाई कर दी जाती है, इसलिए कर्मचारियों की ड्यूटी लिखित आदेश पर ही लगाई जाए। इसके अलावा अन्य मांगें शामिल हैं। सफाई कर्मचारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर कराते हुए एवं संध के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए समय निर्धारित कर वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण किय ाजाए। अन्यथा की स्थिति में जनपद के ग्रामीण सफाई कर्मचारी अगली रणनीति तैयार करने को बाध्य हो जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीना देवी, महामंत्री ऊषा प्रजापति के अलावा समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

7 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago