प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और उसकी गतिविधियों को कैमरे में कैद करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल ने आधा दर्जन टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में कई लोगों को शामिल किया गया है। यह सभी टीमें निर्वाचन की घोषणा होते ही प्रभावी रूप से कार्य करेंगी।
नगरीय क्षेत्र बांदा के लिए प्रदीप कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट, राघवेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस, अवधेश निगम तहसीलदार, संतोष कुमार मिश्र अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बांदा और संबंधित समस्त थाना प्रभारी शामिल होंगे। इसी तरह तहसील क्षेत्र बांदा के लिए थमीम अंसारिया ए उप जिलाधिकारी सदर, राघवेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस, अवधेश निगम तहसीलदार, रजनीश कुमार शुक्ल खंड विकास अधिकारी बड़ोखुर्द के अलावा खंड विकास अधिकारी तिंदवारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मटौंध/तिंदवारी सहित संबंधित समस्त थानाध्यक्ष शामिल हैं। जबकि तहसल क्षेत्र बबेरू के लिए अरविंद कुमार तिवारी उप जिलाधिकारी बबेरू, राजीव प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस बबेरू, सुनील कुमार तहसीलदार बबेरू, बृजकिशोर कुशवाहा खंड विकास अधिकारी बबेरू, लालवृत यादव खंड विकास अधिकारी कमासिन, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बबेरू और संबंधित समस्त थानाध्यक्ष, तहसील क्षेत्र नरैनी के लिए अवधेश कुमार श्रीवासतव उप जिलाधिकारी नरैनी, ओमप्रकाष खेत्राधिकारी पुलिस नरैनी, राजीव निगम तहसीलदार नरैनी, धीरेंद्र कुमार यादव खंड विकास अधिकारी नरैनी, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत नरैनी और संबंधित समस्त थानाध्यक्ष शामिल हैं।
इसी तरह अतर्रा क्षेत्र के लिए सौरभ शुक्ला उप जिलाधिकारी अतर्रा, कुलदीप सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस अतर्रा, सुशील कुमार सिंह तहसीलदार अतर्रा, खंड विकास अधिकारी बिसंडा, खंड विकास अधिकारी महुआ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अतर्रा, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बिसंडा, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत ओरन और संबंधित समस्त थानाध्यक्ष के अलावा तहसील क्षेत्र पैलानी के लिए राकेश कुमार उप जिलाधिकारी पैलानी, कुलदीप गुप्ता क्षेत्राधिकारी पुलिस, रामदयाल तहसीलदार पैलानी, खंड विकास अधिकारी जसपुरा, खंड विकास अधिकारी तिंदवारी और संबंधित समस्त थानाध्यक्ष शामिल हैं। सभी टीमों के अधिकारियों केा निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा परिचालित आदर्श आचार संहित का शत-प्रतिशत अनुपालन तथा महत्वपूर्ण गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे और की गई कार्रवाई की आख्या अधोहस्ताक्षरी को समय-समय पर उपलब्ध कराएंगे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…