Categories: KanpurUP

जारी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, कहा सुविधा के अनुसार कराया जाए सड़क निर्माण

प्रत्यूष मिश्रा

बांदा। सदर तहसील क्षेत्र के जारी गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि बरगहनी से जारी निर्माणाधीन संपर्क मार्ग के ठेकेदार को निर्देशित किए जाने की मांग की है कि आदेश के अनुसार जनता की सुविधा अनुसार सड़क का निर्माण कराया जाए।

जारी गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि बरगहनी से जारी के लिए जो रोड पीडब्लूडी द्वारा निर्माणाधीन मार्ग बुधवा प्रजापति के दरवाजे से निकलना चाहिए। ग्राम बरगहनी पीडब्लूडी द्वारा निर्माण किया जाना है। सीधा हरिजन बस्ती व पिछड़ी जाति की बस्ती है, कोई आने-जाने का रास्ता नहीं है। बरसात का पानी चार माह तक भरा रहता है। इससे छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने और ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि आदेश के अनुसार ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण कराया जाए। इस मौके पर तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago