प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। सोमवार को बाइक में सवार होकर न्यायालय पेशी पर जा रहे दंपति की बाइक में तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। पति को छिटककर दूर जा गिरा और जख्मी हो गया लेकिन उसकी पत्नी को बोलेरो ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने भी मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत के बाद उसका पति बिलख-बिलखकर रो पड़ा। शव को मच्र्युरी हाउस में रखवाया गया है। मृतका के पति ने कुछ लोगों ने जानबूझकर बोलेरो से कुचलकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। यह भी कहा कि पिछले तकरीबन एक सप्ताह से उसको रास्ते पर ताकने का काम किया जाता था।
जसुपरा थाना क्षेत्र के नारायढ़ गांव निवासी रामबहादुर निषाद ने तकरीबन छह माह पहले 363, 366 का मुकदमा सागर नामक आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया था और 18 वर्ष पहले रामबहादुर के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज हुआ था। इन दोनो की तारीख सोमवार को थी। सोमवार को रामबहादुर निषाद (34) अपनी पत्नी ओमकली (30) को बाइक में बैठाकर न्यायालय पेशी पर जा रहा था, तभी सर्वोदय नगर के पास बोलेरो ने दंपति की बाइक पर टक्कर मार दी, जिससे रामबहादुर छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनकी पत्नी को कुचलते हुए बोलेरो आगे निकल गई। मौके से चालक बोलेरो समेत भाग निकला। आनन-फानन में पति रामबहादुर निषाद अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल आया, वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत के बाद रामबहादुर का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मच्र्युरी हाउस में रामबहादुर निषाद ने बताया कि ओमकली की पहली शादी राधेश्याम नामक युवक से हुई थी। राधेश्याम की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद रामबहादुर ने ओमकली के साथ शादी की थी। पहले पति से ओमकली को जन्मी बड़ी बेटी को सागर नामक युवक बहलाकर ले गया था। इस पर ओमकली ने सागर के खिलाफ धारा 363, 366 का मुकदमा दर्ज कराया था। इधर रामबहादुर के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा था। दोनो की तारीख सोमवार को थी। वह न्यायालय जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। रामबहादुर ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने रंजिश के चलते जानबूझकर दुर्घटना की है और उसकी पत्नी की कुचलकर हत्या कर दी गई। रामबहादुर ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से कुछ लोग उसकी लगातार निगरानी कर रहे थे।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…