Categories: Kanpur

अधिसूचना जारी होने तक अधिकारियों की छुट्टी पर रोक, मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

प्रत्यूष मिश्रा

बांदा। डीएम हीरालाल की अध्यक्षता में मासिक विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माह फरवरी के फस्ट वीक तक यानी जब तक अधिसूचना जारी नहीं हो जाती हे कोई भी लीव नहीं जायेगा यदि किसी ने इस बात का उल्लघंन किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी हीरा लाल समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 1500 के सापेक्ष 400 कुछ हो पाए है इसमें नाराजगी व्यक्त करते हुए सी0डी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार को एडवर्स इंट्री दी जाए और उन्हें हिदायत दी कि अगर भविष्य में ऐसा कुछ हुआ तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने 181 की समीक्षा करते हुए 181 वूमेन पावर हेल्प लाईन में तैनात महिला कर्मियों को निर्देश दिए कि पहले फेमली मैटर को समझा बुझाकर सुलझाया जाए इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाए और कोई भी केश पेन्डिंग नहीं रहना चाहिए जो भी केश आए उसे तत्परता के साथ साल्व किया जाए। उन्होंने पी0डब्लू0डी0 के तीनों डिवीजन के कार्यो से असंतुष्टी जाहिर करते हुए कहा कि हर कार्य कार्य योजना बनाकर करें ओर हर कार्य में जियों का हवाला जरुर दिया जाये।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा विभाग, नलकूप विभाग, पेयजल, जिलापूर्ति, काॅपरेटिव, शिक्षा विभाग, डूडा विभाग, पंचायतीराज विभाग आदि विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यो को ईमानदारी से निर्वहन करें यदि किसी की कोई शिकायत आयी तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पेयजल और नलकूप की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के आते-आते सारी अव्यवस्थाएॅ ठीक कर ली जाए अन्यथा आप लोग जनता का सामना करने के लिये तैयार रहिए। हम जनपद की जनता को पानी की कमी नहीं होने देना चाहते हैं। ये हमारा शतप्रतिशत प्रयास है। उन्होंने एआर कापरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध करवायी जाये यदि कोई समस्या है तो हमें अवगत कराया जाए ताकि समय से किसानों को फसलों के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने अमृत सिटी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत एलईडी लगवायी जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के एक्सियन सबिता को निर्देश दिए कि नेडा, विद्युत के कार्यो की सीडीओ के थ्रू समीक्षा करवायी जाए फिर इसकी रिपोर्ट मुझे भी दी जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना मानक के कोई फाईल नहीं पुट अप करेगा अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी हीरालाल ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी खरीददारी करें वो सब जेम पोर्टल के माध्यम से ही की जायेगी और 10 लाख से नीचे की खरीददारी ई टेण्डरिंग से की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, पीडी आरपी मिश्रा, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, सीओ सदर राघवेन्द्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय यादव सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

23 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

23 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

24 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago