Categories: Kanpur

अधिसूचना जारी होने तक अधिकारियों की छुट्टी पर रोक, मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

प्रत्यूष मिश्रा

बांदा। डीएम हीरालाल की अध्यक्षता में मासिक विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माह फरवरी के फस्ट वीक तक यानी जब तक अधिसूचना जारी नहीं हो जाती हे कोई भी लीव नहीं जायेगा यदि किसी ने इस बात का उल्लघंन किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी हीरा लाल समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 1500 के सापेक्ष 400 कुछ हो पाए है इसमें नाराजगी व्यक्त करते हुए सी0डी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार को एडवर्स इंट्री दी जाए और उन्हें हिदायत दी कि अगर भविष्य में ऐसा कुछ हुआ तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने 181 की समीक्षा करते हुए 181 वूमेन पावर हेल्प लाईन में तैनात महिला कर्मियों को निर्देश दिए कि पहले फेमली मैटर को समझा बुझाकर सुलझाया जाए इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाए और कोई भी केश पेन्डिंग नहीं रहना चाहिए जो भी केश आए उसे तत्परता के साथ साल्व किया जाए। उन्होंने पी0डब्लू0डी0 के तीनों डिवीजन के कार्यो से असंतुष्टी जाहिर करते हुए कहा कि हर कार्य कार्य योजना बनाकर करें ओर हर कार्य में जियों का हवाला जरुर दिया जाये।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा विभाग, नलकूप विभाग, पेयजल, जिलापूर्ति, काॅपरेटिव, शिक्षा विभाग, डूडा विभाग, पंचायतीराज विभाग आदि विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यो को ईमानदारी से निर्वहन करें यदि किसी की कोई शिकायत आयी तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पेयजल और नलकूप की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के आते-आते सारी अव्यवस्थाएॅ ठीक कर ली जाए अन्यथा आप लोग जनता का सामना करने के लिये तैयार रहिए। हम जनपद की जनता को पानी की कमी नहीं होने देना चाहते हैं। ये हमारा शतप्रतिशत प्रयास है। उन्होंने एआर कापरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध करवायी जाये यदि कोई समस्या है तो हमें अवगत कराया जाए ताकि समय से किसानों को फसलों के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने अमृत सिटी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत एलईडी लगवायी जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के एक्सियन सबिता को निर्देश दिए कि नेडा, विद्युत के कार्यो की सीडीओ के थ्रू समीक्षा करवायी जाए फिर इसकी रिपोर्ट मुझे भी दी जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना मानक के कोई फाईल नहीं पुट अप करेगा अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी हीरालाल ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी खरीददारी करें वो सब जेम पोर्टल के माध्यम से ही की जायेगी और 10 लाख से नीचे की खरीददारी ई टेण्डरिंग से की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, पीडी आरपी मिश्रा, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, सीओ सदर राघवेन्द्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय यादव सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

48 mins ago

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

21 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

22 hours ago