प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। डीएम हीरालाल की अध्यक्षता में मासिक विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माह फरवरी के फस्ट वीक तक यानी जब तक अधिसूचना जारी नहीं हो जाती हे कोई भी लीव नहीं जायेगा यदि किसी ने इस बात का उल्लघंन किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा विभाग, नलकूप विभाग, पेयजल, जिलापूर्ति, काॅपरेटिव, शिक्षा विभाग, डूडा विभाग, पंचायतीराज विभाग आदि विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यो को ईमानदारी से निर्वहन करें यदि किसी की कोई शिकायत आयी तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पेयजल और नलकूप की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के आते-आते सारी अव्यवस्थाएॅ ठीक कर ली जाए अन्यथा आप लोग जनता का सामना करने के लिये तैयार रहिए। हम जनपद की जनता को पानी की कमी नहीं होने देना चाहते हैं। ये हमारा शतप्रतिशत प्रयास है। उन्होंने एआर कापरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध करवायी जाये यदि कोई समस्या है तो हमें अवगत कराया जाए ताकि समय से किसानों को फसलों के लिये पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने अमृत सिटी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत एलईडी लगवायी जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के एक्सियन सबिता को निर्देश दिए कि नेडा, विद्युत के कार्यो की सीडीओ के थ्रू समीक्षा करवायी जाए फिर इसकी रिपोर्ट मुझे भी दी जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना मानक के कोई फाईल नहीं पुट अप करेगा अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी हीरालाल ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि जो भी खरीददारी करें वो सब जेम पोर्टल के माध्यम से ही की जायेगी और 10 लाख से नीचे की खरीददारी ई टेण्डरिंग से की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, पीडी आरपी मिश्रा, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल, सीओ सदर राघवेन्द्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय यादव सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…