प्रत्यूष मिश्रा
बबेरू/बांदा। बबेरू बांदा मुख्य मार्ग पर मुरवल गांव के गडरा नाला में बने पुल की हालत जर्जर हो गई है। पुल निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र नही की गई तो कभी भी पुल ध्वस्त हो सकता है। पीडब्लूडी विभाग की नजर अभी तक पुल में नही पडी है।
बबेरू बांदा मुख्य मार्ग पर मुरवल गांव के पास गडरा नदी में लगभग 5 दशक पूर्व आवागमन के लिए पुल का निर्माण हुआ था। पांच दशक बीतने के बाद पुल की हालत जर्जर हो गई है। इस पुल से बांदा से बबेरू होकर अतर्रा, कमासिन, राजापुर, इलाहाबाद व औगासी, फतेहपुर, एवं मर्का के लिए वाहनों का आवागमन होता है। दिन रात वाहनों का इस पुल से निकलना होता है। मुरवल गडरा नदी पर बने पुल की ओर पीडब्लूडी की नजर नही गई है। पुल जर्जर हालत में पहुंच गया है। पुल की ओर पीडब्लूडी की ध्यान शीघ्र नही गया तो पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है और बडा हादसा भी हो सकता है। ग्रामीणों ने पुल के नीचे जाकर देखा तो अवाक रह गए।
कई जगह से पुल मे ंदरारे पड गई है और पुल में पडी सरिया दिखाई देने लगी है। जर्जर पुल निर्माण के लिए मुरवल गांव के राकेश सिंह ने तीन वर्ष पहले पीडब्लूडी के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए शिकायती पत्र दिया था। लेकिन अभी तक पीडब्लूडी विभाग की नींद नही खुली है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक मिश्र, कमल पाल, जिला पंचायत सदस्य रामबाबू निषाद, विद्या निषाद, रिंकू सिंह, रामनरेश सिंह, संदीप सिंह भाजयुमो नेता, राजा दीक्षित, अनूप गुप्ता, छेदीलाल अग्रहरि, प्रेम गुप्ता ने बताया कि मुख्य मार्ग बबेरू बांदा के मुरवल गांव के समीप बने गडरा नदी पुल से ओवर लोड वाहन धडाधड निकलते है। जिसका शीघ्र निर्माण कराया जाना आवश्यक है।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…