Categories: Kanpur

अधिवक्ताओं ने समस्याओं को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन

प्रत्यूष मिश्रा

बांदा। अधिवक्ताओं ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर अपनी आवाज बुलन्द की हैं। बार काउन्सिल आफ इण्डिया के आहवान पर सोमवार के अधिवक्ताओं ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर आठ सूत्रीय मांगों को पूरा किये जाने की मांग की। दो दिवसीय आन्दोलन क्रम में मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुबीर सिंह ने बताया कि बार बार काउन्सिल आ इण्डिया के आहवान पर अधिवक्तओं के हितों में कल्याणकारी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया। जिसमें अधिवक्ताआंे ने बताया कि देश के सभी अधिवक्ताओं के लिये न्यायालय परिसर में ही अधिवक्ता संघो हेतु भवन दिया जाये। वकीलों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो, पुस्तकालय, ई लाइब्रेरी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जाये। वहीं मुवक्किलों के बैठने के भी उचित प्रबंध हो। इसके अलावा नये अधिवक्ताओं को दस हजार रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड देने की व्यवस्था पांच वर्षो तक की जाये। देश के सभी अधिवक्ता एवं उनके परिवार हेतु जीवन बीमा, असामयिक मृत्यु पर कम से कम पचास लाख रूपये की व्यवस्था, वकीलों व परिजनों की निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की जाये।

वहीं सभी अक्षम व वृद्ध वकीलां हेतु पेंशन तथा पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था की जाये। लोक अदालतों का कार्य वकीलों के जिम्मे हो। सभी जरूरतमंद वकीलों को उचित मूल्य पर ग्रह निर्माण हेतु भूखण्ड की व्यवस्था की जाये। जिससे अधिवक्ताओं को किसी भी प्रकार को आर्थिक संकट नही झेलना पडे। उन्होने प्रधानमंत्री से जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण किये जाने की मांग की है। वहीं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

8 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

9 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

12 hours ago