Categories: Kanpur

अधिवक्ताओं ने समस्याओं को लेकर पीएम को भेजा ज्ञापन

प्रत्यूष मिश्रा

बांदा। अधिवक्ताओं ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर अपनी आवाज बुलन्द की हैं। बार काउन्सिल आफ इण्डिया के आहवान पर सोमवार के अधिवक्ताओं ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर आठ सूत्रीय मांगों को पूरा किये जाने की मांग की। दो दिवसीय आन्दोलन क्रम में मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुबीर सिंह ने बताया कि बार बार काउन्सिल आ इण्डिया के आहवान पर अधिवक्तओं के हितों में कल्याणकारी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया। जिसमें अधिवक्ताआंे ने बताया कि देश के सभी अधिवक्ताओं के लिये न्यायालय परिसर में ही अधिवक्ता संघो हेतु भवन दिया जाये। वकीलों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो, पुस्तकालय, ई लाइब्रेरी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जाये। वहीं मुवक्किलों के बैठने के भी उचित प्रबंध हो। इसके अलावा नये अधिवक्ताओं को दस हजार रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड देने की व्यवस्था पांच वर्षो तक की जाये। देश के सभी अधिवक्ता एवं उनके परिवार हेतु जीवन बीमा, असामयिक मृत्यु पर कम से कम पचास लाख रूपये की व्यवस्था, वकीलों व परिजनों की निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की जाये।

वहीं सभी अक्षम व वृद्ध वकीलां हेतु पेंशन तथा पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था की जाये। लोक अदालतों का कार्य वकीलों के जिम्मे हो। सभी जरूरतमंद वकीलों को उचित मूल्य पर ग्रह निर्माण हेतु भूखण्ड की व्यवस्था की जाये। जिससे अधिवक्ताओं को किसी भी प्रकार को आर्थिक संकट नही झेलना पडे। उन्होने प्रधानमंत्री से जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण किये जाने की मांग की है। वहीं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

9 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

9 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

9 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

11 hours ago