Categories: KanpurReligion

कौशल किशोर मंदिर परिसर में आयोजित रामलीला के कलाकार कर रहे सजीव मंचन

प्रत्यूष मिश्रा

बिलगांव। बिलगांव-अजीतपारा गांव के कौशल किशोर मंदिर परिसर में बसंतोत्सव के दिन से शुरू हुई चार दिवसीय रामलीला की शुरुआत संगीत भजन और मंगल आरती पूजन से हुई। पहले दिन गणेश पूजन, श्रीराम जन्म तथा दूसरे दिन ताड़का वध मारीच सुबाहु की लीला का मंचन किया गया। इस वर्ष दिन में आयोजित की जा रही रामलीला में दर्शकों की भीड़ पहुंच रही है।

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम अजीतपारा श्री कौशल किशोर मंदिर परिसर में ब संत पंचमी के दिन से चार दिवसीय रामलीला की शुरुआत हो गई है। रामलीला कमेटी प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शिवहरे ने बताया िकइस दूरदराज जनपदों के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें श्रीराम की भूमिका में देवेश द्विवेदी हमीरपुर, लक्ष्मण में कन्हैया तिवारी बांदा, सीता की भूमिका में सिद्धार्थ त्रिपाठी बांदा और परशुराम की भूमिका में आशीष अवस्थी कानपुर, जनक में दिवेश पांडेय कानपुर, लक्ष्मण लवकुशक ुमार बांदा व्या समंच में अनिल त्रिपाठी बांदा, तबला पर मुकेश कुमार महोबा, नाल में सुनील कुमार बांदा, कौमिक में पिंटू मिश्र तथा दशराि की भूमिका में तुलसी अग्निहोत्री बांदा, विश्वामित्र में राजनारायण तिवारी, रावण में राजू अवस्थी सिमौनी बांदा और बाणासुर में राकेश गुप्ता बांदा के अलावा नृत्यकारों में पलकरानी छतरपुर मप्र, संजना रानी फतेहपुर, शिवदत्त एवं श्रृंगार साज-सज्जा में राजनारायण मिश्र आदि शामिल हैं।

शिवहरे ने बताया कि इस वर्ष रात्रि की बजाय दिन में रामलीला आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद की लीला होगी। साथ ही लीला प्रेमियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लीला का आनंद उठाएं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार शिवहरे, कामता सिंह, कोदूराम शिवहरे, राकेश शर्मा, विनोद तिवारी, जगदीश शिवहरे सहित सभी ग्रामीण वासियों का सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था में बिलगांव पुलिस चैकी स्टाफ शामिल है।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

28 mins ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

9 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago