प्रत्युष मिश्रा
बबेरू/बांदा। गाली गलौज करने से मना करना महंगा पडा। दबंगों ने लामबन्द होकर धर मे चढाई कर दी और जमकर धुनाई की। चीख पुकार सुनकर घर की औरतो ने बीच बचाव किया तो उन्हे भी मारा पीटा। पुलिस को सूचना दिया तो जान से मारने की धमकी देकर भाग खडे हुए। हमलावर भी मारपीट की तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदौली निवासी इदरीश पुत्र हमीद कुरैशी ने तहरीर देकर बताया कि घर के सामने सुबह 8 बजे के लगभग भैंस धो रहा था। तभी गांव के समशाद पुत्र सलीम, सम्मी पुत्र हसीब, राजाबाबू पुत्र सलीम, राजू पुत्र जब्बार धर आए और गाली गलौज करने लगे। मना किया तो सभी लोग एक राय होकर मारने पीटने लगे। मेरी चीख पुकार सुनकर घर परिवार की महिलाओं समेत परिवार के लोग बीच बचाव करने आए तो उन्हे भी मारापीटा है। मारपीट से इमरान पुत्र रहीश, सखीना पत्नी रहीश, शहरबानो पुत्री हमीद, अब्दुल रहमान पुत्र हमीद गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौका पाकर 100 नंबर डायल कर धटना की जानकारी दिया।
पुलिस के आने की भनक लगते हुए दबंगो ने अवैध असलहो से फायर किया। फायरिंग होने से पडोस में सनसनी फैल गई और बीच बचाव करने वाले भी अपनी जान बचाकर भाग खडे हुए। दरबाजा के समाने खडी दो मोटरसाइकिलों को लाठी डंडा व ईटा पत्थर से मार मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खडे हुए है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। मामले की जांच पडताल कर कार्रवाई की जाएगी।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…