प्रत्युष मिश्रा
बांदा। तेज रफ्तार एक और मौत का सबब बन गई। सोमवार की रात को मैजिक वाहन में सवार होकर शहर निमंत्रण में शामिल होने आते समय रास्ते में ट्रक ने मैजिक वाहन में टक्कर मार दी। इससे मैजिक सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और चालक जख्मी हो गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को उठाकर अस्पताल लाई, वहां पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है।
गिरवां थाना क्षेत्र के कोलावल गांव निवासी किसान जगदेव उर्फ चित्तन यादव (60) सोमवार की रात को मैजिक वाहन में सवार होकर कोलवल से बांदा निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे। तभी नवाब टैंक के पास सामने से आ रहे ट्रक ने मैजिक वाहन में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने के कारण चित्तन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल हालत में चित्तन यादव को उठाकर जिला अस्पताल लाए, वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जगदेव के परिवारीजनों को जब उसकी मौत की खबर मिली तो परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मर्चरी हाउस में मृतक के बड़े पुत्र अंबिका ने बताया कि उसके पिता निमंत्रण में शामिल होने आ रहे थे, तभी रास्ते में वह दुर्घटना में घायल हो गए और अस्पताल लेकर आते समय उनकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…