प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज,भदोही। थाना क्षेत्र के धनीपुर जगीगंज मे बारात मे आये भाजपा नेता दिनेश मिश्र की हत्या के आरोपी को पुलिस ने रविवार को भदोही से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने इस मामले में आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर मय कारतूस बरामद किया है।कोतवाली गोपीगंज में मु०अ०स० 20/19 धारा 302 भादवि बनाम वीरेंद्र मिश्र उर्फ गोलाई पुत्र स्वर्गीय बद्री नारायण मिश्रा निवासी कोहरा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया था।
रविवार को घटना का अनावरण करते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी संजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव मे प्रमोद मिश्र के घर पिछले रविवार की रात जौनपुर जनपद के सुरेरी थाना के कौहड़ौरा गांव से ओम प्रकाश मिश्र के बेटे की बारात आयी थी। बारात मे पटीदारी के लोग भी शामिल थे। द्वार चार के बाद रात जनवासे मे जब आरकेस्ट्रा चल रहा था।
कुछ बारातियो के साथ भाजपा मड़ियाहू सेक्टर प्रभारी दिनेश मिश्र ताश खेल रहे थे इस बात बारात मे शामिल युवक लाईसेसी रिवाल्वर से दिनेश मिश्र को गोली मार कर भाग निकला था ।दिनेश मिश्र को घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले आया गया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया था । मृतक के भाई सुनील मिश्र की तहरीर पर पट्टीदारी के ही वीरेंद्र मिश्र के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही थी। गिरफ्तारी के लिए लगी पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज नवीन तिवारी, का० मनोज कुमार ,का ०आफताब सिद्दीकी, और स्वाट टीम प्रभारी अजय कुमार मिश्रा,का०सचिन झां,का० नरेंद्र सिंह, का० अजय यादव, का०चालक सुभाष द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया दिनांक 28 एक 19 को मैंने ही अपने गांव के दिनेश मिश्र पुत्र शिव सेवक मिश्र निवासी को हर आवारा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को पुरानी रंजिश की बात को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी एवं हत्या में प्रयुक्त वालों व कारतूस को छिपाकर भाग गया था मैं अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर मत रहा था कि आज रविवार को पुलिस ने मुझे भदोही से गिरफ्तार कर लिया
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…