संजय ठाकुर
मऊ :पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम द्वितीय व थाना हलधरपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब कल दिनांक 01.02.19 को रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कि कुछ वाहन चोर बहादुरगंज की ओर से चोरी की बोलोरो व अल्टो कार से रतनपुरा की तरफ आने वाले हैं जिस पर तत्काल बहादुरगंज से रतनपुरा की तरफ आने वाले मार्ग पर नंगवा पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो चारपहिया वाहन की रोशनी दिखायी दी जिसे टार्च की रोशनी द्वारा रोकने का इशारा किया गया तत्पश्चात उक्त वाहन चालकों द्वारा पुलिस को देखते ही गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किये जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
कड़ाई से पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग कुछ चोरी की मोटरसाईकिलें इकठ्ठा करके पिण्डोहरी गांव के पास बहादुरगंज रोड पर स्थित पुल के नीचे झाड़ियों के बीच रखें हैं, तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर दोनों की निशानदेही पर चोरी की 09 मोटरसाईकिले बरामद की गयी तथा भुट्टन राम उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग आस-पास के जनपदों से चारपहिया/दोपहिया वाहनों को चोरी करके मऊ अपने मोटरसाईकिल गैरेज की दुकान पर चोरी की गाड़ियों के चेचिस नम्बर इत्यादि अपठनीय तथा कलपुर्जे बदल देते हैं जिससे गाड़ियों की पहचान न हो सके तथा बाहर ले जाकर बेंच देते हैं। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 19/19 धारा 41/411,413,419,420,467,468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. आकाश यादव उर्फ नन्दू पुत्र कमलेश निवासी ताजोपुर थाना सरायलखंसी मऊ।
2. भुट्टन पुत्र सुखराम निवासी बीबीपुर थाना सरायलखंसी मऊ।
वांछित अभियुक्त-
1. भरत गिरी पुत्र कैलाश निवासी मेउड़ी थाना हलधरपुर मऊ।
बरामदगी-
1. बोलोरो वाहन (बिना नम्बर)।
2. अल्टो कार (यूपी 54 एफ 2823)।
3. हीरोहोण्डा पैशन प्रो (बिना नम्बर)।
4. हीरोहोण्डा पैशन प्रो (यूपी 54 जी 7159)।
5. हीरोहोण्डा पैशन प्लस (यूपी 52 ई 1314)।
6. हीरोहोण्डा स्प्लेंडर (यूपी 54 सी 7426)।
7. हीरोहोण्डा पैशन प्लस (यूपी 54 8068)।
8. हीरोहोण्डा स्प्लेंडर प्लस (यूपी 54 ए 2122)।
9. हीरोहोण्डा पैशन प्लस (बिना नम्बर)।
10. हीरोहोण्डा स्प्लेंडर (यूपी 60 के 3357)।
11. हीरोहोण्डा पैशन (यूपी 50 जी 2074)।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, मु0आरक्षी ज्ञानचन्द मौर्या, आ0 सर्वेश कुमार, आ0 महेन्द्र कुमार, आ0 अवधेश कुमार व मु0आरक्षी चालक बब्बन सिंह, उ0नि0 विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना हलधरपुर, उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव चौकी इंचार्ज रतनपुरा, उ0नि0 संतोष यादव, उ0नि0 मनोज कुमार, मु0आरक्षी संजय यादव, का0 प्रभाकर यादव, का0 विनोद यादव व चालक एचजी राजकुमार।
उक्त बरामद/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…