Categories: Crime

02 अर्न्तप्रान्तीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

संजय ठाकुर

मऊ :पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम द्वितीय व थाना हलधरपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब कल दिनांक 01.02.19 को रात्रि देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कि कुछ वाहन चोर बहादुरगंज की ओर से चोरी की बोलोरो व अल्टो कार से रतनपुरा की तरफ आने वाले हैं जिस पर तत्काल बहादुरगंज से रतनपुरा की तरफ आने वाले मार्ग पर नंगवा पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो चारपहिया वाहन की रोशनी दिखायी दी जिसे टार्च की रोशनी द्वारा रोकने का इशारा किया गया तत्पश्चात उक्त वाहन चालकों द्वारा पुलिस को देखते ही गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किये जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये दो व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा अपना नाम पता क्रमशः आकाश यादव उर्फ नन्दू पुत्र कमलेश निवासी ताजोपुर थाना सरायलखंसी व भुट्टन पुत्र सुखराम निवासी बीबीपुर थाना सरायलखंसी बताया गया तथा भागे हुये व्यक्ति का नाम भरत गिरी पुत्र कैलाश निवासी मेउड़ी थाना हलधरपुर मऊ बताया गया व उक्त वाहन के बारे में पूछताछ पर बताया गया कि मेरे पास गाड़ी का कोई कागजात नही है, यह गाड़ी हम लोगों ने अपने साथियों के साथ बिहार से चोरी किया था तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाता हूँ।
कड़ाई से पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग कुछ चोरी की मोटरसाईकिलें इकठ्ठा करके पिण्डोहरी गांव के पास बहादुरगंज रोड पर स्थित पुल के नीचे झाड़ियों के बीच रखें हैं, तत्पश्चात मौके पर पहुंचकर दोनों की निशानदेही पर चोरी की 09 मोटरसाईकिले बरामद की गयी तथा भुट्टन राम उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग आस-पास के जनपदों से चारपहिया/दोपहिया वाहनों को चोरी करके मऊ अपने मोटरसाईकिल गैरेज की दुकान पर चोरी की गाड़ियों के चेचिस नम्बर इत्यादि अपठनीय तथा कलपुर्जे बदल देते हैं जिससे गाड़ियों की पहचान न हो सके तथा बाहर ले जाकर बेंच देते हैं। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 19/19 धारा 41/411,413,419,420,467,468 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. आकाश यादव उर्फ नन्दू पुत्र कमलेश निवासी ताजोपुर थाना सरायलखंसी मऊ।
2. भुट्टन पुत्र सुखराम निवासी बीबीपुर थाना सरायलखंसी मऊ।
वांछित अभियुक्त-
1. भरत गिरी पुत्र कैलाश निवासी मेउड़ी थाना हलधरपुर मऊ।
बरामदगी-
1. बोलोरो वाहन (बिना नम्बर)।
2. अल्टो कार (यूपी 54 एफ 2823)।
3. हीरोहोण्डा पैशन प्रो (बिना नम्बर)।
4. हीरोहोण्डा पैशन प्रो (यूपी 54 जी 7159)।
5. हीरोहोण्डा पैशन प्लस (यूपी 52 ई 1314)।
6. हीरोहोण्डा स्प्लेंडर (यूपी 54 सी 7426)।
7. हीरोहोण्डा पैशन प्लस (यूपी 54 8068)।
8. हीरोहोण्डा स्प्लेंडर प्लस (यूपी 54 ए 2122)।
9. हीरोहोण्डा पैशन प्लस (बिना नम्बर)।
10. हीरोहोण्डा स्प्लेंडर (यूपी 60 के 3357)।
11. हीरोहोण्डा पैशन (यूपी 50 जी 2074)।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, मु0आरक्षी ज्ञानचन्द मौर्या, आ0 सर्वेश कुमार, आ0 महेन्द्र कुमार, आ0 अवधेश कुमार व मु0आरक्षी चालक बब्बन सिंह, उ0नि0 विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना हलधरपुर, उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव चौकी इंचार्ज रतनपुरा, उ0नि0 संतोष यादव, उ0नि0 मनोज कुमार, मु0आरक्षी संजय यादव, का0 प्रभाकर यादव, का0 विनोद यादव व चालक एचजी राजकुमार।
उक्त बरामद/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

14 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

15 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

15 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

16 hours ago