Categories: Crime

आपसी रंजिश के चलते ट्रैक्टर चालक को मारी गोली, हालत गंभीर

तबजील अहमद

कौशाम्बी। मामूली विवाद और के बाद आपसी रंजिश में ट्रैक्टर चालक को गोली मारने का मामला  पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के कटरी गांव का है। गोली लगने से ट्रैक्टर चालक घायल हो गया और उसकी स्थिति समाचार लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई है।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचारों के अनुसार डेढावाल निवासी झल्लर पुत्र चुन्नी अपने ट्रैक्टर से बालू लादकर जा रहा था। रास्ते मे ट्रैक्टर खराब होने पर वह ट्रैक्टर को बनवा रहा था, तभी कटरी निवासी नीरज द्विवेदी वहाँ से गुजरा। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी और झल्लर ने तमंचे से नीरज पर फायर कर दिया। गोली उसके छाती में जा लगी और वह वही ज़मीन पर गिर कर तड़पने लगा।

गोली की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गये। आरोपी झल्लर गांव वालों को आता देख बगल में बने एक घर मे घुस गया और गांव वालों से बचने के लिए अंदर से गोली और पत्थर मारना शुरू कर दिया। जिससे ग्रामीण और उत्तेजित हो गये और देखते देखते पूरा गांव इकठ्ठा हो गया। उत्तेजित ग्रामीणों ने घर मे आग लगा दी। सूचना मिलने पर पश्चिम सरीरा थानाध्यक्ष हेमंत मिश्रा हमराही आशीष मौर्य और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच कर लोगो का समझाने का प्रयास किया। मगर लोगो ने एक न मानी और झल्लर को मारने पीटने लगे। भीड़ ने आरोपी झल्लर को दरवाजा तोड़ निकाल कर पुलिस के सामने उस पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। वहीं थाना अध्यक्ष हेमन्त मिश्रा व कॉन्स्टेबल आशीष मौर्य की कोशिश के बाद झल्लर को बचाया जा सका।

अभियुक्त को बचाने के प्रयास में थानाध्यक्ष हेमन्त मिश्रा व कांस्टेबल आशीष मौर्या को भी गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो पक्षो में बालू घाट पर रास्ते को लेकर कुछ दिनों से रंजिश चल रही थी, जिसके चलते आज यह घटना हुई। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी ली और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया। मौके पर अडिशनल एसपी अशोक कुमार से बात करने पर पता चला कि मामला रास्ते को लेकर आपसी रंजिश का है मौके पर  क्षेत्राधिकारी सच्चिदानंद पाठक के साथ कई थाना की पुलिस मौजूद है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago