Categories: MauUP

कामो का बहिष्कार कर लेखपाल रहे हड़ताल पर

रूपेंद्र भारती

घोसी/मऊ ; उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ घोसी के सदस्यों ने तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सभी लेखपाल कार्य का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया ।इसके बाद उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर को ज्ञापन सौपकर लेखपाल धीरज सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ ही अन्य मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने को कहा ।मांगे पूरा नहीं होने तक अनवरत धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।

मऊ में विगत दिनों हुए लेखपाल धीरज सिंह के हत्या के हत्यारों को गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को मृतक आश्रित में तत्काल नियुक्ती करने ,मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पचास लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ घोसी के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया ।धरनारत लेखपालों ने कहाकि मृतक लेखपाल धीरज सिंह के हत्यारों की जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती है और उनके परिजनों को नियुक्ति व मृतक को शहीद का दर्जा देने एवं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पचास लाख रुपये आर्थिक सहायता नहीं दिया जाता है। तब तक घोसी तहसील के सभी लेखपाल कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन करते रहेगें।इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह, तहसील मंत्री बलवंत कुमार पांडेय, कतवारू यादव, सुधाकर, शर्वेश, मनोज ,अजय, सत्येन्द्र सिंह, योगेंद्र, अंजनी यादव, मुहम्मद जैद, सरिता चौहान, रवि, संजय, रामधन यादव, सोमेश्वर, मुन्नालाल, विकास सहित सभी लेखपाल उपस्थित रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago