Categories: MauUP

घोसी – शिया समुदाय ने पुलवामा हमले के विरोध में शहीदों को श्रधान्जली देने हेतु जुलूस, लगा पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा

आसिफ रिज़वी/रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ. कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद जवानों को श्रदांजलि देने व पाकिस्तान के विरुद्ध गुस्से का इजहार करने के लिए घोसी नगर के बड़ागांव शिया मुहल्ले के शिया समुदाय के लोगों ने बुद्धवार को बड़ागांव शिया मुहल्ले से आतंकवाद मुर्दाबाद ,पाकिस्तानी हुकूमत मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए भव्य एवं ऐतिहासिक जुलूस निकाल कर पाकिस्तान को चेताया कि वह अपने रवैये में सुधार लाये अन्यथा इसका परिणाम उसे बहुत ही घातक रूप में भुगतना पड़ेगा ।

यह जुलूस बड़ागांव शिया मुहल्ले से शुरू होकर बड़ागांव बाजार ,सदर चौक ,बड़ागांव मोड़ से नेशनल हाईवे होते हुए पकड़ी मोड़ ,मधुबन मोड़ ,रेलवे स्टेशन होते हुए घोसी तहसील पर पहुच कर जनसभा में तब्दील हो गया ।इसके बाद लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पुतले पर जूता, चप्पल से पीटने के साथ ही थूकने के बाद पुतला दहन किया ।इसके बाद उपजिलाधिकारी घोसी डाक्टर सीएल सोनकर को महामहीम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा ।वक्ताओं ने कहाकि इस कायराना हमले की निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री व वर्तमान सरकार से मांग करते है कि 42 सिर के बदले में 442 सिर हमें चाहिए ।जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति करने की कोई जुर्रत न करे ।जिसने अपने देश के साथ गद्दारी की है उसे भी सीख देने की जरूरत है ।

वक्ताओं ने अपनी मागों को संयुक्त राष्ट्र संघ में पहुचाने की मांग किया ।इस जुलूस एवं जनसभा को डॉक्टर ए जेड रिजवी ,मौलाना मोजाहिर हुसैन ,मौलाना सय्यद अली ,मौलाना अहमद अब्बास ,असगर नासरी ,नसीम ,मोअज्जम, मुबारक हुसैन आदि ने संबोधित करते हुए कहाकि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए जैसे को तैसा वाली नीति अपनाना चाहिए ।तब जाकर पाकिस्तान सुधरेगा ।इस जुलूस में दुरुल हसन ,नूर मोहम्मद, असगर अली ,अली नकी, कैसर रजा, अरविंद कुमार पांडेय ,खुर्शीद खान ,अभय तिवारी ,सरोज चौरसिया ,आकिब सिद्दीकी, असगर अली ,पद्माकर उर्फ सिंटू मौर्य आदि शामिल रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago