आफ़ताब फ़ारूक़ी
इस्लामी गणतंत्र ईरान और यूरोप के बीच विशेष वित्तीय लेनदेन सिस्टम इंस्टैक्स की स्थापना का ईरान के विदेश मंत्री ने स्वागत किया।
जवाद ज़रीफ़ ने गुरुवार को ट्वीट किया कि हम इस नए सिस्टम का स्वागत करते हैं जिसका इंतेज़ार कई महीनों से था। जवाद ज़रीफ़ ने आगे लिखा कि हम यूरोप के साथ पारस्परिक सम्मान के आधार पर सार्थक सहयोग के लिए तैयार हैं।
फ़्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों ने बोख़ारेस्ट में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद एलान किया कि ईरान के साथ वित्तीय लेनदेन के लिए इन्स्ट्रुमेंट इन सपोर्ट आफ़ ट्रेड एक्सचेन्जेज़ इंस्टैक्स की स्थापना कर दी गई है।
वित्तीय सिस्टम की स्थापना पर अमरीका ने नाराज़गी जताई है। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इंस्टैक्स यूरोपीय संघ के लिए ख़तरनाक संदेश रखता है। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस सिस्टम से संबंधित ख़बरों पर गहरी नज़र रख रहे हैं। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने हा कि जो संस्थाएं ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघ करने वाली गतिविधियों में शामिल होंगी उन्हें अमरीकी वित्तीय सिस्टम से वंचित कर दिए जाने जैसे गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है और यह संस्थाएं अमरीका या अमरीकी कंपनियों के साथ व्यापार नहीं कर पाएंगी।
इसी बीच यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरीका मोग्रीनी ने कहा कि इंस्टैक्स की स्थापना महत्पूर्ण क़दम है और यह परमाणु समझौते पर यूरोप के प्रतिबद्ध रहने का चिन्ह है।
मोग्रीनी ने कहा कि यूरोपीय संघ इंस्टैक्स को तेज़ी के साथ विस्तार देगा। उन्होंने यूरोपीय संघ के सभी देशों से अपील की कि वह इस संदर्भ में सक्रिय रूप से सहयतग करें।
मोग्रीनी ने कहा कि जब तक ईरान परमाणु समझौते पर अमल करता रहेगा यूरोपीय संघ भी इसके प्रति कटबद्ध रहेगा।
मोग्रीनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए ने अब तक अपनी 13 रिपोर्टों में पुष्टि की है कि ईरान परमाणु समझौते का पालन कर रहा है।
सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम की सीमाओं में इजाफा होने के बाद नए जुड़े…
शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…