आफ़ताब फ़ारूक़ी
: इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान में इस्लामी क्रांति की सफलता के बाद और पहले ईरान के खिलाफ अमरीकी साज़िशों की निरंतर विफलता की वजह , अमरीकियों के गलत समीकरण हैं।
राष्ट्रपति रुहानी ने इस्लामी क्रांति की सफलता की चालीसवें वर्षगांठ के अवसर पर तेहरान में अन्य देशो ंके राजदूतों और विदेशी संस्थाओं के प्रमुखों से भेंट में कहा कि अमरीकियों ने सैन्य विद्रोह, थोपे गये युद्ध, क्षेत्र की रूढ़िवादी सरकारों की सहायता और विभिन्न देशों को हथियार भेज कर यह समझ रहे थे कि ईरानी राष्ट्र के खिलाफ जीत हासिल की जा सकती है लेकिन हर अवसर पर , ईरानी राष्ट्र के बारे में उनका समीकरण , गलत सिद्ध हो गया और ईरानी राष्ट्र को हर बार जीत मिली।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि अगर अमरीका गलत रास्ता छोड़ दे और अतीत में किये गये हस्तक्षेप पर माफी मांगें तो ईरान अमरीका के प्रायश्चित को स्वीकार कर सकता है।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि ईरान ने , इराक़, सीरिया, लेबनान, यमन, अफगानिस्तान और क़तर सहित जिस देश ने भी मदद मांगी, उसकी मदद की है और ईरान ने इतने वर्षों में यह साबित कर दिया है कि वह जब वादा करता है तो उसे पूरा करता है।
राष्ट्रपति रूहानी ने इसी प्रकार फिलिस्तीन के विषय का उल्लेख करते हुए बताया कि जब तक फिलिस्तीनी, अपनी भूमि पर वापस नहीं आते , तब फिलिस्तीन के इतिहासिक क्षेत्र में शांति स्थापित नहीं होगी।
इस अवसर पर, ईरान में फिलिस्तीन के राजदूत, सलाह अज़्ज़वावी ने अन्य अतिथियों का प्रतिनिधित्व करते हुए ईरान में इस्लामी क्रांति की सफलता की चालीसवें वर्षगांठ पर बधाई पेश की।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…