Categories: International

‬: ईरान के विश्व विख्यात कमांडर की कड़ी चेतावनीः ईरान को आज़माने की कोशिश न करो! पाकिस्तान को दी नसीहतः किधर जा रहे हो? तुमने अपने सभी पड़ोसियों की सीमाओं पर अशांति पैदा कर दी

आफ़ताब फ़ारूक़ी

 

इस्लामी गणतंत्र ईरान की पासदाराने इंक़ेलाब फ़ोर्स आईआरजीसी की विदेशी सेवाएं अंजाम देने वाली अलक़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलैमानी ने गत 13 फ़रवरी के ज़ाहेदान आतंकी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। जनरल क़ासिम सुलैमानी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे।
जनरल क़ासिम सुलैमानी ने शहीदों की याद में आयोजित सेमीनार को संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति और क्षमता इस्लामी गणतंत्र ईरान के गौरवपूर्ण कारनामों में है, कुछ देशों के पास धन है लेकिन ताक़त और सामर्थ्य नहीं ह। उन्होंने कहा कि हमें दुशमन से मुक़ाबले के मैदान में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है।
जनरल क़ासिम सुलैमानी ने आले सऊद सरकार की नीतियों की आलोचना करते हए कहा कि क्षेत्र में आले सऊद के पैसे के बलबूते पर बनने वाले एलायंस परास्त हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इलाक़े में वहाबियत की विचारधारा का ख़तरा साफ़ दिखाई दे रहा है।

छह देशों के साथ ईरान के परमाणु समझौते का हवाला देते हुए जनरल क़ासिम सुलैमानी ने कहा कि इसी समझौते की शैली पर ईरान से क्षेत्रीय मामलों का समझौता करने की कोशिश क्यों की जा रही है? उन्होंने कहा कि इस प्रकार का समझौता करके ईरान के उत्साह, भावनाओं  और आत्मा को ख़त्म कर देने की कोशिश की जा रही है अब अगर हम इस समझौते पर भी अमल करना शुरू कर दें तो कोई और समझौता पेश कर दिया जाएगा। यह शक्तियां देश को भीतर से खोखला कर देना चाहती हैं।
अलक़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर ने ज़ाहेदान आतंकी हमले के संबंध में पाकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा कि हम इलाक़े में तुम्हारी मदद करेंगे लेकिन पाकिस्तान की सरकार से मेरा यह सवाल है कि तुम किधर जा रहे हो? तुमने अपने सभी पड़ोसियों की सीमा पर अशांति पैदा कर दी है, क्या कोई पड़ोसी बचा है जहां तुम अब अशांति फैलाओ?
जनरल क़ासिम सुलैमानी ने कठोर स्वर में कहा कि तुम्हारे पास परमाणु बम है फिर भी क्षेत्र में कुछ सौ लोगों पर आधारित आतंकी संगठन का सफ़ाया नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि आतंकी हमलों में ख़ुद तुम्हारी जनता में कितने लोग मारे जा चुके हैं?
ईरान के वरिष्ठ कमांडर ने पाकिस्तान से कहा कि हमें आपकी सांत्वना की ज़रूरत नहीं है, तुम ईरानी राष्ट्र को क्या सांत्वना दोगे?! जनरल क़ासिम सुलैमानी ने कहा कि मैं पाकिस्तान की जनता से कहता हूं कि पाकिस्तान के भीतर सऊदी पैसे का प्रभाव है और इन हरकतों से पाकिस्तान को तबाह कर देना चहते हैं।
जनरल क़ासिम सुलैमानी ने पाकिस्तानी सेना को उसका दायित्य याद दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना को यह अनुमति नहीं देनी चाहिए कि एक क़ातिल सऊदी व्यक्ति के कुछ अरब डालर किसी बस में बहुत से मुसलमानों को ज़िंदा जला दें, इलाक़े में और भी आतंकी हमलों का रास्ता साफ़ करें!
जनरल क़ासिम सुलैमानी ने कहा कि मैं पाकिस्तान की सरकार से पूछता हूं कि पाकिस्तान के लिए क्या बचा है?
जनरल क़ासिम सुलैमानी ने कहा कि मैं सावधान करता हूं कि ईरान को आज़माने की कोशिश न करो, जिसने भी ईरान को आज़माने की कोशिश की उसे कठोर जवाब मिला है।
जनरल क़ासिम सुलैमानी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि जिसने भी यह योजना बनाई है उसका असली लक्ष्य पाकिस्तान के टुकड़े करना है।
जनरल क़ासिम सुलैमानी ने ज़ाहेदान आतंकी हमले में लिप्त संगठन के बारे में कहा कि हम इस दुष्ट गुट को दुनिया में जहां भी हो सज़ा देंगे, हम यह नहीं होने देंगे कि हमारे जवानों का ख़ून आसानी से भुला दिया जाए।

aftab farooqui

Recent Posts

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

3 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

3 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

4 hours ago

बिहार: सुशासन बाबु के बिहार में फिर बनी शराब जानलेवा, अवैध शराब पीने से एक की मौत

अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…

4 hours ago

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

20 hours ago