Categories: Special

आबकारी विभाग की शह पर क्षेत्र में धधक रहीं अवैध कच्ची शराब की भट्टियां

फारुख हुसैन 

पलियाकलां-खीरी। क्षेत्र में आबकारी विभाग की शह पर अवैध कच्ची शराब की तमाम भट्टियां धधक रहीं हैं, लेकिन आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई इन कच्ची के कारोबारियों के खिलाफ नहीं की जाती है। क्षेत्रीय पुलिस यदा-कदा अभियान चलाकर अवैध धंधे में लिप्त कारोबारियों को जेल भेज भी देती है, लेकिन आबकारी विभाग कानों में तेल डालकर चुपचाप बैठा हुआ है। जिस वजह से आए दिन क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का सेवन करने से लोगों की मौतें हो जाती हैं। अब तक तमाम सुहागिनों की मांग का सिन्दूर उजड़ गया और कईयों माताओं की गोदी सूनी हो गई। साथ ही सैकड़ों बहनों से उनके भाई छिन गए। यह सब आबकारी विभाग की लापरवाही और लालच के कारण हो रहा है।

बता दें कि खीरी जिले में लम्बे समय से अवैध कच्ची शराब का धंधा तेजी से चल रहा है। इस अवैध कारोबार के लिए जनता हमेशा पुलिस को दोषी ठहराती है, जबकि इसकी पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होती है। आबकारी विभाग इस धंधे को बन्द करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है, क्योंकि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी कच्ची के कारोबारियों से मासिक सुविधा शुल्क लेते है, जिस कारण यह धंधा बन्द होने की जगह तेजी से फलफूल रहा है। पलिया तहसील क्षेत्र के छोटी पलिया, पतवारा, मझगईं, कोठिया, पटिहन, बोझवा, मकनपुर, अतरिया, बड़ागांव, मरौचा, नगला, नौगवां सहित कई दर्जन गांवों में अवैध कच्ची शराब का धंधा काफी तेजी स ेचल रहा है। इसके अलावा निघासन तहसील क्षेत्र के भी दर्जनों गांवों में यह धंधा तेजी से फलफूल रहा है। खास बात यह है कि इस धंधे के कारोबारी कच्ची शराब में ऐसा कोई कैमिकल का मिश्रण करते हैं जिससे शराब काफी नशीली हो जाती है। जिस कारण कभी-कभी इसे सेवन करने वालों की मौत भी हो जाती है।

कुछ अवैध कच्ची के कारोबारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोग यह धंधा लम्बे समय से करते चले आ रहे हैं। इसके बदले वह लोग आबकारी इंस्पेक्टर को मासिक शुल्क देते हैं। जिस वजह से उन लोगों का कारोबार कभी पकड़ा नहीं जाता है। क्षेत्रीय पुलिस कभी-कभी अभियान चलाकर धंधेबाजों को पकड़ ले जाती है, लेकिन कुछ ही समय में वह लोग बाहर आ जाते हैं और फिर से अपने धंधे को अंजाम देने लगते हैं। लोगों का कहना है कि वैसे पुलिस भी उन लोगों को कभी-कभी ही पकड़ पाती है, क्योंकि आबकारी विभाग के कुछ सूत्रों से उन लोगों को सूचना मिल जाती है कि आज पुलिस अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। खबर मिलते ही वह लोग मौके से गायब हो जाते हैं। बता दें कि इस प्रकार से यदि आबकारी विभाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहेगा तो आने वाले समय में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का धंधा घर-घर में शुरू हो जाएगा और इसे पीने से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

13 mins ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

24 mins ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

31 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago