Categories: Special

आबकारी विभाग की शह पर क्षेत्र में धधक रहीं अवैध कच्ची शराब की भट्टियां

फारुख हुसैन 

पलियाकलां-खीरी। क्षेत्र में आबकारी विभाग की शह पर अवैध कच्ची शराब की तमाम भट्टियां धधक रहीं हैं, लेकिन आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्रवाई इन कच्ची के कारोबारियों के खिलाफ नहीं की जाती है। क्षेत्रीय पुलिस यदा-कदा अभियान चलाकर अवैध धंधे में लिप्त कारोबारियों को जेल भेज भी देती है, लेकिन आबकारी विभाग कानों में तेल डालकर चुपचाप बैठा हुआ है। जिस वजह से आए दिन क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का सेवन करने से लोगों की मौतें हो जाती हैं। अब तक तमाम सुहागिनों की मांग का सिन्दूर उजड़ गया और कईयों माताओं की गोदी सूनी हो गई। साथ ही सैकड़ों बहनों से उनके भाई छिन गए। यह सब आबकारी विभाग की लापरवाही और लालच के कारण हो रहा है।

बता दें कि खीरी जिले में लम्बे समय से अवैध कच्ची शराब का धंधा तेजी से चल रहा है। इस अवैध कारोबार के लिए जनता हमेशा पुलिस को दोषी ठहराती है, जबकि इसकी पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होती है। आबकारी विभाग इस धंधे को बन्द करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है, क्योंकि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी कच्ची के कारोबारियों से मासिक सुविधा शुल्क लेते है, जिस कारण यह धंधा बन्द होने की जगह तेजी से फलफूल रहा है। पलिया तहसील क्षेत्र के छोटी पलिया, पतवारा, मझगईं, कोठिया, पटिहन, बोझवा, मकनपुर, अतरिया, बड़ागांव, मरौचा, नगला, नौगवां सहित कई दर्जन गांवों में अवैध कच्ची शराब का धंधा काफी तेजी स ेचल रहा है। इसके अलावा निघासन तहसील क्षेत्र के भी दर्जनों गांवों में यह धंधा तेजी से फलफूल रहा है। खास बात यह है कि इस धंधे के कारोबारी कच्ची शराब में ऐसा कोई कैमिकल का मिश्रण करते हैं जिससे शराब काफी नशीली हो जाती है। जिस कारण कभी-कभी इसे सेवन करने वालों की मौत भी हो जाती है।

कुछ अवैध कच्ची के कारोबारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोग यह धंधा लम्बे समय से करते चले आ रहे हैं। इसके बदले वह लोग आबकारी इंस्पेक्टर को मासिक शुल्क देते हैं। जिस वजह से उन लोगों का कारोबार कभी पकड़ा नहीं जाता है। क्षेत्रीय पुलिस कभी-कभी अभियान चलाकर धंधेबाजों को पकड़ ले जाती है, लेकिन कुछ ही समय में वह लोग बाहर आ जाते हैं और फिर से अपने धंधे को अंजाम देने लगते हैं। लोगों का कहना है कि वैसे पुलिस भी उन लोगों को कभी-कभी ही पकड़ पाती है, क्योंकि आबकारी विभाग के कुछ सूत्रों से उन लोगों को सूचना मिल जाती है कि आज पुलिस अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। खबर मिलते ही वह लोग मौके से गायब हो जाते हैं। बता दें कि इस प्रकार से यदि आबकारी विभाग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहेगा तो आने वाले समय में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का धंधा घर-घर में शुरू हो जाएगा और इसे पीने से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

1 hour ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

1 hour ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

2 hours ago