Categories: Special

पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र पर किसानों के साथ हो रही खुली लूट, तीन सौ रूपये में दी जा रही 266.50 की यूरिया खाद की बोरी

फारुख हुसैन

पलियाकलां-खीरी। पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र पर खुलेआम लूट हो रही है। किसानों को कृभको यूरिया की एक बोरी का सरकारी मूल्य 266 रूपयया 50 पैसा है। गोदाम पर यह बोरी किसानों को तीन सौ रूपये में दी जा रही है। प्रतिदिन लगभग पांच सौ खाद की बोरियों की बिक्री होती है। इस प्रकार से लगभग 17 रूपये की प्रतिदिन की कमाई की जा रही है। लम्बे समय से चल रहे इस घोटाले की ओर आज तक किसी सक्षम अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। मामले की जानकारी पीसीएफ के जिला प्रबन्धक व अपर जिलाधिकारी को भी दे दी गई है। उन्होंने केन्द्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

बता दें कि स्थानीय नवीन मण्डी परिसर में पीसीएफ की ओर से कृषक सेवा केन्द्र खुला हुआ है। केन्द्र पर क्षेत्रीय किसानों की काफी भीड़ लगी रहती है। बीते चार दिनों से क्षेत्रीय किसानों की ओर से केन्द्र संचालक की शिकायतें मिल रहीं थीं। मंगलवार को पत्रकारों की टीम मण्डी परिसर स्थित कृषक सेवा केन्द्र पर पहुंच गई। जहां का नजारा देखकर पूरा मामला सामने आ गया। केन्द्र पर मौजूद थारू क्षेत्र के कई किसानों ने कृभको यूरिया खाद की बोरियां खरीदीं। पत्रकारों के सामने किसान ने खाद का भुगतान किया तो सात बोरी का उसने 21 सौ रूपये भुगतान किया। वहीं दूसरे किसान ने आठ बोरी लीं तो उसने 24 सौ रूपये का भुगतान किया। मौजूद किसानों का आरोप है कि प्रति बोरी पर उन लोगों से 33 रूपये 50 पैसे अधिक लिए जा रहे हैं।

इसके अलावा एक बोरी का वजन भी 45 किलो ही है। इस सम्बन्ध में बात करने पर केन्द्र पर मौजूद कर्मचारी प्रेम सिंह ने बताया कि एक बोरी तीन सौ रूपये में देकर वह कोई अवैध काम नहीं कर रहे हैं। क्योंकि बोरी लोड करने वाले लेवरों को भी खर्चा देना पड़ता है। यदि वह कन्ट्रोल रेट में बिक्री करेंगे तो लेवरों को अपने पास पैसा कहां से देंगे। कुल मिलाकर किसाना तरफ शोषण का शिकार हो रहा है। फिर चाहें वह गन्ने की बिक्री हो या फिर धान-गेहूं की, जिससे किसान काफी परेशान है। वहीं इन सब मामलों से अंजान बने सम्बन्धित अधिकारी कोई ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे हैं। मामले की जानकारी एसडीएम पलिया को देने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन बन्द होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी। एडीएम खीरी को जानकारी देने पर उन्होंने कहा कि वह इस सम्बन्ध में मामले की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

क्या कहते हैं जिम्मेदार-

खाद की बोरी प्रिन्ट रेट से अधिक दामों में बेंचना गलत है। उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन वह मामले की जांच कराकर केन्द्र संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। – शैलेन्द्र शुक्ला, जिला प्रबन्धक, पीसीएफ

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

3 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

4 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

4 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

21 hours ago