फारुख हुसैन
पलिया कलां (लखीमपुर):पलिया नगर में उस समय हड़कम्प मच गया जब पलिया-भीरा रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक आया एक व्यक्ति टप्पेबाजी का शिकार हो गया। बैंक से निकाली गई कुल तीन लाख की रकम उसने अपनी कार में रखी थी, जिसे उचक्का लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना पर सीओ और कोतवाल ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला लेकिन शुरूआती जांच में सीसीटीवी फुटेज से कुछ खास प्राप्त नहीं हुआ है।
सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुमेरनगर निवासी रामलक्षन पुत्र शिवबालक शुक्रवार को अपनी पुत्री सोनम के साथ पंजाब एंड सिंध बैंक आए और खाते से तीन लाख रूपये निकाले। उनके पास 50 हजार रूपये पहले से थे। कुल साढ़े तीन लाख रूपये थैले में रखे और करीब साढ़े 12 बजे बैंक के बाहर खड़ी अपनी कार में रख दिए। इसी दौरान उसे पासबुक प्रिंट कराना याद आया और पुत्री को भी मार्केट में कार्य से जाना था। पैसों से भरा बैग कार में रखने के बाद बैंक के अंदर चला गए। जब वहां से लौटे तो देखा कि पैसों से भरा बैग गायब था। बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होने पहले बैैंक अधिकारियों फिर पुलिस को सूचना दी।
पीडि़त ने किसी पर शक नहीं जताया। सीओ प्रदीप यादव और कोतवाल दीपक शुक्ला ने सबसे पहले बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखे। बाद में बैंक के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलवाया। जिसमें कैमरे के कवरेज क्षेत्र से गाड़ी काफी दूर खड़ी थी ऐसे में कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद बैंक के पास स्थित एक बस कंपनी के कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज दिखवाया गया। लेकिन इसमें भी गाड़ी नहीं दिखाई दे रही थी। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा लिख लिया गया है। आस पास की जगहों से 12 से दो बजे तक की सीसीटीवी फुटेज मंगवा ली गई है। जिसे बारीकी से देखा जा रहा है। देर शाम इसी मामले को लेकर एसपी पूनम कोतवाली पहुंची और अधीनस्थों संग बैठक लेकर कोतवाल से इस सम्बंध में जानकारी हासिल की। एसपी से मिलने पीड़ित परिवार भी पहुंचा और खुलासे की गुहार लगाई। एसपी ने कोतवाल को घटना के खुलासे के लिए दो दिन का समय दिया है।
एसपी ने सीओ प्रदीप यादव के साथ नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया ताकि लोगों के भीतर सुरक्षा की भावना बढ़े और आपराधिक तत्वों के हौसले पस्त हो सके। एसपी ने टीम के साथ नगर के प्रमुख मार्गों, बाजार में जाकर वहां मार्च किया। इस दौरान कोतवाल दीपक शुक्ला, चौकी इंचार्ज कल्लू सिंह भी मौजूद रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…