बैंक आया व्यापारी हुआ टप्पेबाजी का शिकार

फारुख हुसैन

पलिया कलां (लखीमपुर):पलिया नगर में उस समय हड़कम्प मच गया जब पलिया-भीरा रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक आया एक व्यक्ति टप्पेबाजी का शिकार हो गया। बैंक से निकाली गई कुल तीन लाख की रकम उसने अपनी कार में रखी थी, जिसे उचक्का लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना पर सीओ और कोतवाल ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला लेकिन शुरूआती जांच में सीसीटीवी फुटेज से कुछ खास प्राप्त नहीं हुआ है।

सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुमेरनगर निवासी रामलक्षन पुत्र शिवबालक शुक्रवार को अपनी पुत्री सोनम के साथ पंजाब एंड सिंध बैंक आए और खाते से तीन लाख रूपये निकाले। उनके पास 50 हजार रूपये पहले से थे। कुल साढ़े तीन लाख रूपये थैले में रखे और करीब साढ़े 12 बजे बैंक के बाहर खड़ी अपनी कार में रख दिए। इसी दौरान उसे पासबुक प्रिंट कराना याद आया और पुत्री को भी मार्केट में कार्य से जाना था। पैसों से भरा बैग कार में रखने के बाद बैंक के अंदर चला गए। जब वहां से लौटे तो देखा कि पैसों से भरा बैग गायब था। बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होने पहले बैैंक अधिकारियों फिर पुलिस को सूचना दी।

पीडि़त ने किसी पर शक नहीं जताया। सीओ प्रदीप यादव और कोतवाल दीपक शुक्ला ने सबसे पहले बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखे। बाद में बैंक के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकलवाया। जिसमें कैमरे के कवरेज क्षेत्र से गाड़ी काफी दूर खड़ी थी ऐसे में कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद बैंक के पास स्थित एक बस कंपनी के कार्यालय का सीसीटीवी फुटेज दिखवाया गया। लेकिन इसमें भी गाड़ी नहीं दिखाई दे रही थी। कोतवाल ने बताया कि मुकदमा लिख लिया गया है। आस पास की जगहों से 12 से दो बजे तक की सीसीटीवी फुटेज मंगवा ली गई है। जिसे बारीकी से देखा जा रहा है। देर शाम इसी मामले को लेकर एसपी पूनम कोतवाली पहुंची और अधीनस्थों संग बैठक लेकर कोतवाल से इस सम्बंध में जानकारी हासिल की। एसपी से मिलने पीड़ित परिवार भी पहुंचा और खुलासे की गुहार लगाई। एसपी ने कोतवाल को घटना के खुलासे के लिए दो दिन का समय दिया है।

एसपी ने सीओ प्रदीप यादव के साथ नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया ताकि लोगों के भीतर सुरक्षा की भावना बढ़े और आपराधिक तत्वों के हौसले पस्त हो सके। एसपी ने टीम के साथ नगर के प्रमुख मार्गों, बाजार में जाकर वहां मार्च किया। इस दौरान कोतवाल दीपक शुक्ला, चौकी इंचार्ज कल्लू सिंह भी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

30 mins ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

1 hour ago

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 hours ago