फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। जहां एक ओर पूरी तरह से लुप्त हो चुके गिद्धों की खबर सुनकर पक्षीं प्रेमियों में उदासी छाई हुई थी लेकिन जब उनको जानकारी मिली की एक बार फिर से लगभग लुप्तप्राय होने की कगार पहुंच गए भारतीय गिद्ध की मौजूदगी इन दिनों दुधवा टाइगर रिजर्व में और दुधवा जाने वाले रास्तों में दिखाई देने लगे है।जिसकी जानकारी मिलते ही पक्षीं प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।
हमारे भारत में गिद्धों की नौं प्रजातियां पायी जाती थीं जिनमें एक प्रकार की प्रजाति एक बार फिर दिखाई देने लगी है हालाकि इनकी संख्या अभी काफी कम है लेकिन यदि इनकी सुरक्षा के दायित्व को पूरी तरह से निभाया जाये तो हो सकता है कि जल्द ही हम इनकी संख्या में इजाफा कर सकते हैं। पर्यावरण के मित्र गिद्ध प्रजाति को बचाने के लिये कड़ाई से प्रयास होना जरुरी है। इस बारे में जानकारी देने व इनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिये बहुत से पंक्षी वैज्ञानिक प्रयास भी कर रहे हैं और गिद्धों के बारे में खाशी जानकारी भी दे रहे हैं। इसी मिल रही जानकारी के अनुसार भारत में गिद्धों की नौं प्रजातियां पायी जाती थीं। जिनमें सें पांच प्रजाति छत्तीसगढ़ में मौजूद थी और चार स्थानीय व एक प्रवासी प्रजाति का गिद्ध होता था।देखा जाये तो वैज्ञानिकों के अनुसार मवेशियों के लिये दर्द निवारक दवा के कारण ही गिद्धों की संख्या में लगातार कमी होती गयी और बाद में पर्यावरण के बदलाव के चलते भी उनके प्रजनन में भी काफी फर्क पड़ा।
आपको बता दे कि मवेशियों को दर्द निवारक दवा डाइक्लोफिनेक का इंजेक्शन दिया जाता रहा था, यदि 72 घंटे के भीतर मवेशी मर जाता था तब यह रसायन उसके शव पर रह जाता था। चूंकि गिद्ध मरे हुए जानवरों का भक्षण करते हैं, ऐसी स्थिति में यह रसायन उनके उदर से होता हुआ उनकी किडनी को खराब कर देता है। लगातार शिकायतों के बाद सरकार ने इस दवा को 2006 में आंशिक व 2015 मे पूरी तरह से बैन भी कर दिया था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनका असतित्व तब तक मिटने की कगार पर पहुंच गयी थी।
जानकारों के अनुसार पहले गिद्धों की स॔ख्या आठ करोड़ थी जिसके बाद एकदम से उनकी संख्यामें भारी कमी आई और वह दो लाख में ही सिमट गए ।तीन दशक पहले भारत में 8 करोड़ से अधिक गिद्धों की संख्या थी। यह तेजी से गिरकर अब एक लाख में सिमट कर रह गई थी जिसके बाद हमारे लखीमपुर खीरी , महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तो इनका अस्तित्व समाप्त हो गया है। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व हिमालय के तराई के घने वन में ही इनकी बाकी संख्या मौजूद है लेकिन अभी कुछ समय पहले जब दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे गावों के किनोरों और दुधवा जाने वाले रास्तों पर गिद्ध दिखाई देने लगे हैं। पक्षी विज्ञानिकों के मुताबिक मादा गिद्ध अंडे देने के बाद सिर्फ एक ही बच्चे को पालने पोसने की जिम्मदारी उठाती है, इनकी गिरती संख्या के पीछे यह भी एक कारण हो सकता है।
महावीर कौजलगि डी डी दुधवा टाइगर रिजर्व ने हमसे बात करते हुवे कहा कि हम गिद्धों के संरक्षण और उनकी संख्या बढाने के लगातार प्रयासरत है जिस तरह से हमारे दुधवा टाइगर रिजर्व के रेंज में गिद्धों को दिखाई देना शुरू हो रहा है यह हमारे लिये खुशी का विषय है ।हम पूरी कोशिश कर रहे हैं और उनके लिये अनेक प्रकार की योजनाये भी बना रहें हैं ।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…