फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी. जहां एक ओर वन्यजीव प्रमियों में खुशी का महौल था कि उनके दुधवा टाइगर रिजर्व राइनों गैडा की सुरक्षा के लिये वन विभाग ने खाश इतेजामात किये है जिससे की गेडों की संख्या बढ़ सके ।लेकिन वन्य जीव प्रेमियों में उस समय बड़ी मायूसी हुई जब एक नर गैडें का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग में हड़कम्प मच गया आनन फानन में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो वन विभाग के अधिकारी यही आशंका जता रहे थे कि दूसरे गैडे से टकराव के चलते उसकी मौत हुई है ।
डिप्टी डायरेक्टर महावीर कौजलगि ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वाले गैंडे का नाम भीम है जिसकी आयु करीब 15 वर्ष थी। उसकी मौत ककरहा एरिया में ही दूसरे गेंडे से हुए संघर्ष में लगी चोटों की वजह से हुई है। शनिवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। जिसमे भी गैंडे की मौत चोटों से होना बताया गया है। पीएम जिस जगह पर शव मिला था वहीँ किया गया है। गैंडे की मौत से अब गैंडो की संख्या कम हो गयी है। वही वन्यजीव प्रेमियों में भी मायूसी देखी गयी है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…