Categories: UP

महाराजगंज – पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ निकला मशाल जुलूस

प्रदीप चौधरी

महाराजगंज. पुलवामा आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। संवेदना के साथ पूरे देश मे दुख की लहर छाई हुई है। क्या सेना ,क्या राजनीतिक दल, देश के बच्चा बच्चा आक्रोशित है। इस दर्दनाक घटना ने दलगत व जातीय भावना को मारते हुवे सबको एक सूत्र में ला खड़ा किया है। हर गली चौराहों , सड़को ,यहां तक कि छोटे छोटे गावो में भी , पाकिस्तान मुर्दाबाद, जवान अमर  रहे कि आवाज जलते पुतलो के धुवे के साथ सुनाई पड़ रही है।

इसी क्रम में बरगदवा थाना के स्थानीय चौराहे पे भी युवावों की भीड़ बुजुर्गो के दिशानिर्देश पे हाथो में मशाल लेकर निकल पड़ी। युवा एकता क्लब के बैनर तले सैकड़ो युवा हाथो में मशल और बैनर ,पर्ची ले सड़क पे उत्तर आये। आक्रोशित युवको ने चौराहे पर पाकिस्तान का सांकेतिक पुतला बना कर जूता चप्पल की माला पहना किन्नरो से गाली सुनवा के पुतले को आग लगाई। तदुपरांत मशाल के साथ अमर जवानों के जिंदाबाद के उद्घोषणा करते हुवे एसएसबी कैम्प गए,वहां शहीदों की याद में कैंडल जलाई गई, 2मिनेट शांत हो शोक व्यक्त किया, फिर काफिला नगर घुमते हुवे बरगदवा थाने पर सभा कर समाप्त की गई। इस रैली में व्यापार मंडल ने भी शामिल  होकर अपना समर्थन दिया।

युवा एकता क्लब के पुरषोत्तम यादव ने भीड़ को संबोधित करते हुवे कहा कि “हमारे जवानों के लहू बहोत कीमती है,इसे बार बार ऐसे कुत्तो के हाथ बहने नही दे सकते, अब समय आगया की पाकिस्तान को अंतिम जबाब देकर सारा लफड़ा ही खत्म करदे। क्लब के पदाधिकारी संजय त्रिपाठी ने पाकिस्तान को गाली देते हुवे कहा कि वो ऐसा सुवर है जो कभी नही सुधरेगा, हमारे सेना को छूट मिलनी चाहिए कि अपने भाइयों का बदला चुकाले,,सेना थोड़ी देर में ही सारे हिसाब बराबर कर लेगी। सभा को व्यापार मंडल के  स्थानीय पदधिकारिवो के साथ ,पिपरा निवाशी समाजसेवी सदरे आलम (साधु) के साथ स्थानीय समाचार पत्रों के प्रतिनिधि धीरज, अरुण,मनोज ने भी अपनी प्रतिक्रिया रखी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago