कमलेश कुमार
अदरी(मऊ). बिजली विभाग ने बुधवार व गुरुवार को इंदारा बाजार में कैम्प लगा कर बिजली के बडे बकायेदारों से 2 लाख 30 हजार रुपये की वसूली की। अवैध रूप से कटिया लगाकर चोरी कर विजली जलाने वाले 12 लोगों को मीटर लगा दिया गया।
अब सरकार ने नये वर्ष में बिजली उपभोक्ताओं का सरचार्ज माफी का ऐलान कर बड़ी राहत दी है। यह जानकारी एसडीओ सेमरी जमालपुर भानू प्रताप ने दी। बताया कि उपभोक्ताओं को सरचार्ज योजना के तहत बकाये विजली बिल के 15 फरवरी तक 10 प्रतिशत ब्याज की छुट किया जाएगा। ओटीएस रजिस्ट्रेशन 10 लोगों का हुआ। सभी बकायों के मूल धनराशि का 30 प्रतिशत अग्रिम बतौर पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद विभाग उनके 31 मार्च तक के विद्युत बिल के सरचार्ज धनराशि से पंजीकरण शुल्क घटाते हुए कुल अधिभार के छूट का लाभ देगा। बताया कि योजना के तहत 15 फरवरी तक पंजीकृत किया जा सकेगा जिसे उपभोक्ता द्वारा 31 मार्च 2019 तक पूर्ण भुगतान करना अनिवार्य होगा।
निर्धारित अवधि के बाद जमा न किए जाने पर उपभोक्ता के विद्युत बिल से दो हजार रुपये अथवा वास्तविक जमा थनराशि, जो अधिक हो, जब्त करते हुए दिए गए अधिभार छूट की धनराशि को समायोजित करते हुए योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। इस दौरान जेई जमुना प्रसाद, भानुप्रताप, चंद्रभान चौहान, नर्वदेश्वर तिवारी, अशोक, असलम, जुबैर, सुबाष यादव आदि लोग मौजूद रहे।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…