Categories: MauUP

मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर और रूपेंद्र भारती के संग

घोसी/मऊ: घोसी तहसील क्षेत्र के रघौली बाजार में समाजसेवियों द्वारा गुरुवार को समारोह पूर्वक 250 विधवा , विकलांग एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरित करके पुण्य का कार्य किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ता लखनऊ निवासी नईम उर्फ़ मुन्नू भाई ने कहाकि क्षेत्र के गरीब ,निरीह एवं असहाय व्यक्तियों को ठण्ड से निजात दिलाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं होता है ।बहुजन कल्याण परिषद माछिल जमीन माछिल के अध्यक्ष डाक्टर रामविलास भारती ने कहाकि नर सेवा ही नारायण सेवा है अर्थात मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती है। कहाकि आपको चाहिए कि इस ठण्ड के मौसम में गरीब को कम्बल देकर निजात दिलाने का कार्य करे ।इससे आपको आत्म सकून मिलेगा ।बहुजन समाज पार्टी भाई चारा कमेटी के मंडल प्रभारी ओमप्रकाश राव एवं छात्र नेता विजय कुमार मुलायम ने कहाकि गरीबों की सेवा के लिए सक्षम लोगो को आगे आना चाहिए और गर्म वस्त्र वितरित करना चाहिए। कम्बल वितरण समारोह को हेमन्त मौर्य ,मेनिका प्रकाश एवं छात्र नेता शंनी राव,रानू गौतम ने भी संबोधित किया। संचालन आलोक कुमार रंजन ने किया ।इस अवसर पर बंशबहादुर यादव ,डब्लू राजभर ,सौरभ यादव ,शैलेश चौहान ,जयनाथ निषाद ,अरविन्द यादव ,अशोक यादव ,सत्येन्द्र कुमार ,रुकेश कुमार ,हामिद खान आदि उपस्थित रहे।

मऊ : प्राथमिक कार्यक्रमों की समीक्षा एव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा निर्धारित 70 प्रारूप की मासिक समीक्षा, 50 लाख से उपर निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता कलेक्टेट सभागार में आहूत की गयी है,

जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिये कि अपने द्वारा कराये गये कार्यो में तेजी लायें। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षो को सख्त निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग की प्रगति ठीक रखे एवं कार्याें की गुणवत्ता भी अच्छी रखे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त होने वाली पेंशन एवं छात्रवृत्ति की प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी योजनाओ को कड़ाई से लागू करायें सभी चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी को डाक्टरों द्वारा मरीजो को बाहर से दवा न लिखने तथा सभी दवाओं की उपलब्धता स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराने के सख्त निर्देश दिये। जिला पंचायत राज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जितने भी शौचालय का निर्माण अभितक पूर्ण नही हुआ है उसको जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के जिन-जिन ग्रामपंचायतों के अतिक्रमण हटवाये गये है या अभी भी अतिक्रमण बना हुआ है उसकी सूची बनाकर जल्द से जल्द उपलब्ध कराये। मुख्यमंत्री द्वारा इसकी समीक्षा की जा रही है इस बिन्दु को गम्भिरता से लेने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। मुख्य राजस्व अधिकारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सर्वे जनपद के सभी ग्राम पंचायतो के लाभार्थियों को चिन्हित किया जाना है शासन द्वारा मानके अनुरूप ही सर्वे करने के निर्देश लेखपालों के माध्यम से किया जाना है।

इसकी फीडिंग पाॅलिटेक्निक के कम्प्यूटर कक्ष में अधिकारियों की देख-रेख में किया जाना है ग्राम पंचायतों से जो भी सर्वे डाटा तहसील स्तर पर आयेगा उसकी जाॅच उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा करके ही डाटा फीड करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि किसी भी दशा में डाटा की फीडिंग गलत नही होना चाहिए। इसीक्रम में ब्लाक स्तर एवं तहसील स्तर तथा मुख्यालय स्तर पर कर्मचारियो द्वारा धरना दिया जा रहा है जिन विभाग से सम्बन्धित कर्मचारी धरना स्थल पे धरना दे रहें उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसी क्रम में विद्युत, पोषण मिशन, कृषि, गन्ना, विद्यालय भवन निर्माण, त्वरित सिचांई लाभ कार्यक्रम, पी0डब्ल्यू0डी0, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, ग्रामीण अभियन्तरण सेवा, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, डूडा विभाग सहित समस्त सभी विभागों की समीक्षा की गयी।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

मऊ : 30वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्याे को स्कूल वाहनों की फिटनेस सही रखने के सख्त निर्देश दिये तथा स्कूलों में जो भी मैजिक, आटो आदि जिसका फिटनेस खराब रहता है उसको बन्द कर उसकी जगह बस का संचालन करने के निर्देश दिये एवं जो भी वाहन चालक है उसके चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन करने एवं उसका ड्राइवर लाइसेंस तथा उससे जो भी सम्बन्धित लाइसेंस होते है उसकी जाॅच करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में दो पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, हेलमेट का प्रयोग न करने तथा बिना बीमा के वाहन का संचालन न किये जाने के सम्बन्ध में, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग न करने तथा माल वाहनों में ओवरलोडिंग को रोकने के सम्बन्ध में, भारत सरकार के पत्र दिनांक 30-10-2015 में दी गयी परिभाषा के अनुसार जनपद में राजमार्गाे, मुख्य मार्गो एवं अन्य मार्गाें पर ब्लैक स्पाॅट को सुधारीकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही करना, लोक निर्माण विभाग द्वारा जून,2017 में 10 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से सड़क निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओ में अनिवार्य थर्ड पार्टी आडिट की समीक्षा, नगर क्षेत्र के बाहर से आने वाले टैम्पो टैक्सी/जीप टैक्सी हेतु स्टैण्ड का निर्धारण करने, शहर में लगने वाले जाम को नियंत्रण करने, हिट एण्ड एन की दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में सोलेशियम स्कीम-1989 के अन्तर्गत दुर्घटनाओ में घायल/मृतकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के सम्बन्ध में, यात्री वाहनों के दुर्घटना के मामलों में परिवहन विभाग द्वारा कराधान अधिनियम/नियमावली के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता से सम्बन्धित जनपद में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारी को इसमें निष्ठापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये।

उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्टेट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, ए0आर0टी0ओ0 कहकशा खातून, बाल कल्याण समिति के सदस्यगण शिवकुमार राम, डा0 विजय नारायण पाण्डेय, सचिव प्रकाश राय सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago