संजय ठाकुर
मऊ : पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व थाना हलधरपुर पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब कल दिनांक 11.02.19 को सायंकाल देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कि कुछ वाहन चोर एक चारपहिया वाहन से रतनपुरा की तरफ आने वाले हैं जिस पर तत्काल गहनी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन की रोशनी दिखायी दी जिसे टार्च की रोशनी द्वारा रोकने का इशारा किया गया तत्पश्चात उक्त वाहन चालकों द्वारा पुलिस को देखते ही गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किये जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये एक व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग आस-पास के जनपदों से चारपहिया/दोपहिया वाहनों को चोरी करके मऊ अपने मोटरसाईकिल गैरेज की दुकान पर चोरी की गाड़ियों के चेचिस नम्बर इत्यादि अपठनीय तथा कलपुर्जे बदल देते हैं जिससे गाड़ियों की पहचान न हो सके तथा बाहर ले जाकर बेंच देते हैं। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 33/19 धारा 411,413 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. सौरभ कुमार पुत्र शंकर राम निवासी पिण्डोहरी थाना हलधरपुर मऊ।
वांछित अभियुक्त-
1. अमित ठठेरा पुत्र कन्हैया लाल निवासी नई बस्ती भीटी थाना कोतवाली मऊ।
बरामदगी-
1. इण्डिगो कार (बिना नम्बर)।
2. हीरोहोण्डा पैशन प्लस (यूपी 54 डी 4834)।
3. बजाज प्लेटिना (यूपी 54 0942)।
4. टीवीएस अपाचे (बिना नम्बर)।
5. टीवीएस स्टार (यूपी 61 सीए 1546)।
6. हीरो ग्लैमर (यूपी 60 एस 3074)।
7. हीरो पैशन प्रो (यूपी 52 यू 3390)।
8. हीरोहोण्डा स्पेलण्डर (यूपी 54 बी 4041)।
9. हीरोहोण्डा पैशन प्रो (यूपी 61 एआई 7171)।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, मु0आरक्षी ज्ञानचन्द मौर्या, आ0 सर्वेश कुमार, आ0 महेन्द्र कुमार, आ0 अवधेश कुमार व मु0आरक्षी चालक बब्बन सिंह।
उ0नि0 बी0के0 सिंह प्रभारी स्वाट टीम प्रथम, उ0नि0 अमित मिश्रा, का0 चालक शत्रुघन यादव, का0 विवेक कुमार पाण्डेय, का0 नीरज शर्मा, का0 तौसीफ, का0 विवेक कुमार सिंह, का0 संजय सिंह, का0 मान सिंह।
उ0नि0 विनय कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना हलधरपुर, उ0नि0 निवास चौधरी, उ0नि0 सन्तोष कुमार यादव, मु0आरक्षी संजय यादव, का0 प्रभाकर यादव, हे0का0 लालता प्रसाद, का0 चन्द्रजीत मौर्या व चालक एचजी राजकुमार।
उक्त बरामद/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 50,000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…