Categories: MauUP

मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र

घोसी/मऊ (रूपेंद्र भारती) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि  मंडल घोसी का सम्मेलन बुधवार को  लालबिहारी गुप्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें व्यापारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के साथ ही घोसी नगर की टीम का गठन किया गया ।

सम्मेलन के  मुख्य अतिथि एवं जिलाध्यक्ष अजय कुमार साहू ने कहाकि आज व्यापारियों के साथ घटनाएं कम हुई हैं । उन्होने कहाकि यदि किसी व्यापारी के साथ कोई घटना घटती हैं तों तुरंत सूचित करें और सोशल मीडीया का सहारा ले । कहाकि व्यापारी वर्ग का कोई भी दल आंसू नहीं पोछता हैं जबकि हकीकत यह हैं कि  व्यापारियों के ही टैक्स से सभी वर्ग संचालित होता हैं । फिर भी उनका ध्यान कोई नहीं देता हैं। पूर्व विधायक एवं विशिष्ट अतिथि सुधाकर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहाकि व्यापारी हितों में लड़ाई लड़ने के लिए आप लोगों के कदम से कदम मिलाकर सदैव चलने के लिए तत्पर हूँ। जितना भी संभव हो सका हैं। मै आपके लिए प्रयास करता हूँ और करता रहूँगा। सम्मेलन को गोपाल कृष्ण बरनवाल ,मुन्ना प्रसाद गुप्ता ,  रमेश कुमार , पंकज श्रीवास्तव , घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय एवं खुर्शीद खान ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर   संजय आर्य ,रमेश कुमार ,राजेश जायसवाल ,सोएब निज़ामी ,आशीष निषाद, बृजभूषण वर्मा , गुड्डू यादव , रमेश गुप्ता , श्रीकांत , राकेश कुमार , मुन्ना वर्मा , सलमान घोसवी  आदि उपस्थित रहे।

घोसी/मऊ (रूपेंद्र भारती) घोसी नगर के बस स्टेशन स्थित स्वामी विवेकानन्द विद्या मन्दिर के परिसर में बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि  मंडल घोसी के आयोजित   सम्मेलन में संगठन के जिलाध्यक्ष अजय साहू ने संगठन की मजबूती के लिए घोसी नगर की टीम का गठन किया । जिसमें शोएब निजामी , हाजी अल्कमा एवं रईस अहमद को संरक्षक , लालबिहारी गुप्ता को अध्यक्ष , संजय वर्मा एवं मुन्ना वर्मा को उपाध्यक्ष , पंकज श्रीवास्तव को संगठन मंत्री , शिवम साहू एवं राकेश कुमार  को मंत्री , श्रीकांत एवं  बबलू शर्मा को मीडिया प्रभारी , राजकिशन उमर वैश्य एवं तीरथनंद आर्य को कोषाध्यक्ष सर्व सम्मति से  घोषित किया गया।

घोसी /मऊ (रूपेंद्र भारती) घोसी कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा गाँव निवासिनी प्रमिला पुत्री मोती ने घोसी कोतवाली में पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराकर न्याय का गुहार लगाया हैं।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा गाँव निवासिनी प्रमिला पुत्री मोती की शादी हरधौली निवासी  वसंत चौहान पुत्र दीपचंद के साथ दो जुलाई 2014 को हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था । शादी के समय दो लाख रुपये  नकद , अंगूठी , सिकडी दिये थे। इसके बाद पति ने किसी कारण बस मारापीटा। इसके बाद आएदिन परिवार वाले मारने पीटने लगे और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे । ससुर दीपचंद , ननद निर्मला , जेठ गुलाब जेठानी लालती एवं पति वसंत दहेज में मोटरसाइकिल अपाची , एक लाख रुपये नकद नहीं लाने पर मारते पीटते थे और नहीं लाने पर मारे पीते तो  मेरे भाई शिवकुमार , गाँव के प्रधान प्रेमचंद  पुत्र अक्षयवर  के साथ पिता मोती गये तो दूसरी शादी की धमकी देते हुए घर से भगा दिये तब से मायके में रह रही हूँ। इस सम्बन्ध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई कर रही हैं।

मऊ (संजय ठाकुर) :ओ.डी.एफ ओलम्पिक में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन एवं पंचायती राज विभाग के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे ओ.डी एफ हेतु प्रेरक गीत की रचना एवं प्रस्तुति प्रा.व.रहजनिया के प्र.अ. राजेन्द्र प्रसाद राव तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्थीजाफरपुर कोपागंज के स.अ अरविन्द पाण्डेय द्वारा की गयी।विगत दिनों जनपद में एक अभियान की तरह चलने वाले ओ.डी एफ ओलिंपिक में प्रत्येक न्याय पंचायत मे इनके गीतों की धूम रही।घरजनवां हो देख गंउंवा चलल, चमचम चमके लागल तथा स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ रहेंगे आदि गानो की धून पर ग्रामीणों ने जमकर भागीदारी निभाई। राजेन्द्र प्रसाद राव एवं अरविन्द पाण्डेय के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए ओ.डी एफ नोडल ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अतुल वत्स ने इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इनकी उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ.पी.त्रिपाठी,अनामिका त्रिपाठी DC , समस्त  खण्ड शिक्षा अधिकारी,प्रवीण श्रीवास्तव,अजीत पाल,चन्द्रधर राय,तपस्या सिहं आदि ने बधाई दी।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

18 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

18 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

18 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

18 hours ago