Categories: NationalPolitics

कांग्रेस एवं उसके कुछ साथी “बयान बहादुरों की बकवास मंडली” –  मुख्तार अब्बास नकवी

मनोज गोयल

रामपुर, 23 फरवरी, 2019: केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता  मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि कांग्रेस एवं उसके कुछ साथी “बयान बहादुरों की बकवास मंडली”, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा कर रही है।

आज रामपुर, उत्तर प्रदेश में “भारत के मन की बात, मोदी के साथ” कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आये मेंथा और धान किसानों एवं व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए  नकवी ने कहा कि “चोट आतंकवादियों और अलगाववादियों को लग रही है, चीख कांग्रेस और उसके साथियों की निकल रही है”

नकवी ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा पर देश को गुमराह करने एवं सुरक्षा बलों के शौर्य-पराक्रम का अपमान करने की “हिस्ट्रीशीटर पार्टी” है। जब कारगिल में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर किया था, तब भी ऐसे ही झूठे-बेबुनियाद सवाल मती सोनिया गाँधी ने उस समय उठाये थे; अब उनके पुत्र उसी “झूठ की विरासत” को आगे बढ़ा रहे हैं। नकवी ने कहा कि पहले कांग्रेस ने “सर्जिकल स्ट्राइक” पर सवाल उठाये थे और अब पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर विषय पर राजनीति कर रही है।

नकवी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को समर्पित सरकार है। राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। देश की सुरक्षा के खिलाफ हर शैतानी साजिश को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। देश की सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने आतंकवाद की कमर तोड़ दी है। आतंकवाद आज कश्मीर के कुछ हिस्सों में सिमट कर रह गया है। आतंकवाद के समर्थक आज हताश-निराश हैं। जो अलगाववादी पहले आतंकवादियों के समर्थन में आते थे, आज उन अलगाववादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

 नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की सुरक्षा के लिए हर जरुरी कदम उठा रही है। मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि आज पाकिस्तान विश्व भर में अलग-थलग पड़ गया है। पाकिस्तान हताश-निराश है। मोदी सरकार की कूटनीति एवं रणनीति के कारण “आतंकवाद के आकाओं” का पूरे विश्व ने “हुक्का-पानी बंद कर दिया है।”

 नकवी ने आगे कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का “संकल्प पत्र” किसी भी पार्टी द्वारा करोड़ों लोगों की भागीदारी से बनाया जाने वाला पहला “संकल्प पत्र” होगा।भाजपा का यह “संकल्प पत्र”, “नए भारत”का संकल्प पत्र होगा, समाज के सभी तबकों के जीवन में परिवर्तन और खुशहाली का “ईमानदार लेखा जोखा और ब्लू प्रिंट” होगा। भाजपा के “संकल्प पत्र” को जनता के सुझाव से तैयार करने के लिए चलाये जा रहे “भारत के मन की बात, मोदी के साथ” कार्यक्रम को आम लोगों का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है।

 नकवी ने कहा कि “संकल्प पत्र” को तैयार करने के व्यापक अभियान हेतु लोगों के सुझावों को इकठ्ठा करने के लिए भाजपा ने सात माध्यमों से देश की लगभग 10 करोड़ जनता से सुझाव एकत्रित करने की अनूठी पहल शुरू की है।  वेबसाईट, व्हाट्सअप, ई-मेल, मिस्ड कॉल, 300 से अधिक संकल्प रथ, सुझाव पेटियों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अर्थात् सात माध्यमों से भाजपा देश के लगभग 10 करोड़ लोगों से जन संपर्क कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ता, 300 “संकल्प रथ”, लगभग 7700 सुझाव पेटियों के साथ देश के लगभग 4000 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों के सुझाव एकत्रित कर रहे हैं।  नकवी ने रामपुर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये मेंथा और धान किसानों एवं व्यापारियों से भाजपा के “संकल्प पत्र” पर चर्चा की और उनके सुझाव लिए।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित हुवा ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

13 mins ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

36 mins ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

5 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

5 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

6 hours ago