अंजनी राय
नई दिल्ली. विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की जबरदस्त चर्चा है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने भी बजट भाषण के दौरान इस फिल्म की जमकर तारीफ की। पीयूष गोयल ने जैसे ही अपने बजट भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ का जिक्र किया तो एनडीए के सांसदों ने हाउज द जोश के डायलॉग को दोहराया। संसद भवन हाउज द जोश के नारों से गूंज उठा। दरअसल पीयूष गोयल मनोरंजन जगत के लिए लिए बजट में क्या प्रावधान किये गये हैं इसकी जानकारी दे रहे थे।
आज के बजट से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों को भी काफी उम्मीदें थी। पीयूष गोयल ने कहा,’ मनोरंजन जगत से कई लोगों को रोजगार मिलता है और हम सभी फिल्में देखते ही है।’ उन्होंने कहा कि पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये हैं। पीयूष गोयल ने शुक्रवार को फिल्म शूटिंग के लिए एकल खिड़की मंजूरी सुविधा का विस्तार भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए भी करने की घोषणा की। पहले यह सुविधा केवल विदेशी फिल्म निर्माताओं को मिलती थी।
गोयल ने कहा, ‘नकल को नियंत्रित करने के लिए सिनेमेटोग्राफी अधिनियम के तहत कैमरा रिकॉर्डिंग-रोधी प्रावधान किया जाएगा। पीडब्ल्यूसी और एसोचैम के हाल के एक अध्ययन के अनुसार भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग 2022 तक 3.73 लाख करोड़ रुपये का हो जाने का अनुमान है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिनेमाहॉल में लगने वाले 12 फीसदी जीएसटी को सरकार कम करने का मन बना रही है लेकिन यह फैसला जीएसटी काउंसिंल द्वारा की तय की जायेगी।
पीयूष गोयल ने कहा, हमने उरी फिल्म देखी और खूब मजा आया। हॉल के अंदर जो जोश था वो देखने लायक था।’ उनके यह कहते ही पीछे बैठे खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत तमाम एनडीए सांसद हाउज द जोश के नारे लगाने लगे। इस दौरान अभिनेता और बीजेपी सासंद परेश रावल को भी स्क्रीन पर दिखाया गया। उन्होंने फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल का किरदार निभाया था।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…