अनिला आज़मी
नई दिल्ली। राफेल मुद्दे पर लगातार विपक्ष भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर है। आज एक अखबार के द्वारा इस मामले पर खुलासा करते हुवे दावा किया गया है कि राफेल डील में प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे दखलअंदाजी कर रहा था। इस अखबार द्वारा प्रकाशित आज इस खबर के बाद पूरा विपक्ष ही प्रधानमंत्री पर हमलावर हो गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीबीआई की ‘स्वायत्तत्ता’ को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया है कि ”राफेल के बारे में आज किए गए खुलासे के मद्देनजर ‘स्वतंत्र’ सीबीआई को पीएमओ पर छापा मारकर राफेल से संबंधित सारी फाइलें जब्त कर लेनी चाहिए और गिरफ्तारियां करनी चाहिए। ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने मेरे आफिस और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पर छापे मारे थे।”
बताते चले कि अंग्रेज़ी अखबार ‘द हिंदू’ की ख़बर के मुताबिक रक्षा मंत्रालय तो सौदे को लेकर बातचीत कर ही रहा था, उसी दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय भी अपनी ओर से फ्रांसीसी पक्ष से ‘समानांतर बातचीत’ में लगा था। अखबार के मुताबिक 24 नवंबर 2015 को रक्षा मंत्रालय के एक नोट में कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दखल के चलते बातचीत कर रहे भारतीय दल और रक्षा मंत्रालय की पोज़िशन कमज़ोर हुई।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…