Categories: InternationalNational

नापाक पाकिस्तान ने शुरू किया मक्कारी के घडियाली आंसू, कहा हमारा हाथ नही है पुलवामा आतंकी हमले में

तारिक आज़मी

मक्कारी का शायद दूसरा नाम पकिस्तान है। आपको याद होगा कि मुम्बई अटैक में किस तरह पकिस्तान का हाथ होते हुवे भी वह घडियाली आंसू बहा रहा था और सभी सबूतों को इनकार करते हुवे उसने हाथ होने से इनकार किया था। इसी मक्कारी के क्रम में आज पकिस्तान ने पुलवामा हमले में भी अपना पल्ला झाड लिया है और मक्कारी के साथ घडियाली आंसू बहाना शुरू कर दिया है।

मक्कारी करते हुवे पाकिस्तान ने कहा है कि हम बिना किसी जांच के हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ने के भारतीय मीडिया और सरकार के किसी भी आक्षेप को खारिज करते है। पाकिस्तान की मक्कार सरकार ने एक बयान में कहा कि कश्मीर के पुलवामा में हमला ‘‘एक गंभीर चिंता का विषय है”। बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने दुनिया के किसी भी हिस्से में हिंसा की कार्रवाई की हमेशा निंदा की है। उसने कहा,‘‘ हम बिना किसी जांच के हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ने के भारतीय मीडिया और सरकार के किसी भी आक्षेप को खारिज करते हैं”।

हकीकत में इस मक्कार मुल्क के रहनुमा भी मक्कार है। सामने से आकर मर्दों की तरह लड़ने की औकात नही रखने वाले इस मुल्क के रहनुमा इसके पहले भी कई बार ऐसे मक्कारी के आंसू बहा चुके है। अब एक बार फिर नापाक इरादे के साथ मक्कारी का आंसू पकिस्तान बहाने लगा है।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

11 hours ago