Categories: National

देश की रक्षा कर रहे बीएसएफ के दरोगा शहीद, चट्टान खिसकने से हादसा

तारिक खान

प्रयागराज : प्रतापगढ़ के एक जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान चट्टान खिसकने से 12 हजार फीट नीचे गिरे बीएसएफ के दारोगा की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर और गांव में गमगीन माहौल हो गया। आज रात में बीएसएफ के जवान उनका पार्थिव शरीर घर लेकर आएंगे। इस बीच डीएम, सीडीओ व एसपी उनके घर दोपहर में पहुंचे तो ग्रामीणों ने दारोगा के घर तक मार्ग न होने पर विरोध जताया।

श्रीनगर में तैनात थे कुंवर बहादुर सिंह

अंतू थाना क्षेत्र के रायतारा गांव निवासी कुंवर बहादुर सिंह (55) पुत्र शिवमंगल सिंह बीएसएफ में दरोगा थे। इन दिनों वह श्रीनगर में तैनात थे। शुक्रवार को वह 12 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात थे। अचानक बर्फ की चट्टान खिसकने से वह चोटी से नीचे आ गए और वह बर्फ में दबकर शहीद हुए। बीएसएफ के जवानों ने दोपहर बाद कुंवर बहादुर का शव 12 हजार फीट नीचे बर्फ में दबा पाया। साथी उन्हें सैनिक अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने कुंवर बहादुर को मृत घोषित कर दिया।

आज शाम को बीएसएफ के जवान पार्थिव शरीर लेकर पहुंचेंगे घर

घटना की सूचना परिजनों को दी गई तो उनके समेत पूरा गांव शोक में डूब गया। पिता शिव मंगल सिंह, पत्नी मिथलेश सिंह की हालत बिगड़ गई है। बीएसएफ के दारोगा का पार्थिव शरीर श्रीनगर से हेलीकाप्टर से दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली से रात आठ बजे लखनऊ पहुंचने की उम्‍मीद है। फिर वहां से सेना के वाहन से रात में उनके पैतृक आवास रायतारा स्थित घर लाया जाएगा। रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतेष्टि की जाएगी। इसमें प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री मंत्री मोती सिंह के भी शामिल होने की उम्‍मीद है। उधर एसडीएम व बीडीओ को मौके पर कैंप करने का डीएम ने निर्देश दिया

सिर से उठा पिता का साया

कुंवर बहादुर को एक बेटा उपेंद्र और दो बेटी हैं। किसी की शादी अभी नहीं हुई है। बेटा उपेंद्र घर पर ही रहता है। बड़ी बेटी एसएससी की तैयारी कर रही है। छोटी बेटी कक्षा आठ में पढ़ती है। पिता की मौत से बच्चे बदहवास हो गए।

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

बीएसएफ के दारोगा के घर शनिवार की दोपहर में डीएम, सीडीओ व एसपी और एसडीएम पहुंचे। शहीद के घर तक जाने के लिए कोई रास्ता न होने से ग्रामीणों ने विरोध जताया। इस पर घर तक रास्ता बनाने का डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

3 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago