अनिला आज़मी
नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच इस तनाव में भारत ने पकिस्तान के अन्दर घुस कर आतंकी कैम्पों को तबाह किया था। इसके बाद पाकिस्तानी फाईटर प्लेन्स ने भारत की सीमा के अन्दर घुसने का दुस्साहस किया जिसका जवाब देते हुवे भारत के वीर सैनिको ने पाकिस्तानी जहाजों को वापस खदेड़ दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सीमा में हमारा एक जहाज़ क्रैश हो गया जिसके पायलेट को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था।
इस दौरान वर्त्तमान परिस्थितियो के मद्दे नज़र भारत की तीनो सेनाओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाक विमानों ने 27 फरवरी को एलओसी क्रॉस की, जहां, सुखोई, मिराज और मिग-21 विमानों ने उनका रास्ता रोका। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विमानों ने सैन्य कंपाउंड के पास बम गिराए। हालांकि पाक विमानों की बमबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सेना ने उनका माकूल जवाब दिया। हम देश को भरोसा दिलाते हैं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम पाकिस्तान की किसी भी कोशिश का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा कि पाक ने एफ-16 के इस्तेमाल से भी इनकार किया और बार-बार अपना बयान बदला, लेकिन F-16 का इस्तेमाल किया गया। हमारे पास F-16 के इस्तेमाल के पूरे सबूत हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से पहले कहा गया कि 2 पायलट उनकी हिरासत में है। फिर कहा गया एक पायलट उनकी गिरफ्त में है। हमें इस बात की खुशी है कि पाकिस्तान हमारे पायलट को रिहा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास बालाकोट को लेकर सबूत है। जो हमारे टारगेट में था, जो हम हासिल करना चाहते थे, हमने किया। यह सरकार के ऊपर है कि वह कब और कैसे इसे जारी करती है। भारत ने इमरॉन मिसाइल के टुकड़े भी जारी किए, जिसे एफ-16 विमान से ही छोड़ा जा सकता है। एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी में मिले।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…