Categories: National

भारतीय सेना ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा पाकिस्तान का हर जवाब देने को तैयार है सेना

अनिला आज़मी

नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच इस तनाव में भारत ने पकिस्तान के अन्दर घुस कर आतंकी कैम्पों को तबाह किया था। इसके बाद पाकिस्तानी फाईटर प्लेन्स ने भारत की सीमा के अन्दर घुसने का दुस्साहस किया जिसका जवाब देते हुवे भारत के वीर सैनिको ने पाकिस्तानी जहाजों को वापस खदेड़ दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सीमा में हमारा एक जहाज़ क्रैश हो गया जिसके पायलेट को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था।

इस दौरान वर्त्तमान परिस्थितियो के मद्दे नज़र भारत की तीनो सेनाओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाक विमानों ने 27 फरवरी को एलओसी क्रॉस की, जहां, सुखोई, मिराज और मिग-21 विमानों ने उनका रास्ता रोका। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विमानों ने सैन्य कंपाउंड के पास बम गिराए। हालांकि पाक विमानों की बमबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सेना ने उनका माकूल जवाब दिया। हम देश को भरोसा दिलाते हैं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम पाकिस्तान की किसी भी कोशिश का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि पाक ने एफ-16 के इस्तेमाल से भी इनकार किया और बार-बार अपना बयान बदला, लेकिन F-16 का इस्तेमाल किया गया। हमारे पास F-16 के इस्तेमाल के पूरे सबूत हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से पहले कहा गया कि 2 पायलट उनकी हिरासत में है। फिर कहा गया एक पायलट उनकी गिरफ्त में है। हमें इस बात की खुशी है कि पाकिस्तान हमारे पायलट को रिहा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास बालाकोट को लेकर सबूत है। जो हमारे टारगेट में था, जो हम हासिल करना चाहते थे, हमने किया। यह सरकार के ऊपर है कि वह कब और कैसे इसे जारी करती है। भारत ने इमरॉन मिसाइल के टुकड़े भी जारी किए, जिसे एफ-16 विमान से ही छोड़ा जा सकता है। एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी में मिले।

pnn24.in

Recent Posts

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

2 hours ago

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

3 hours ago

सांसद अखिलेश यादव ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर फिर उठाया राज्य सरकार से सवाल

सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…

3 hours ago