तारिक खान
प्रयागराज 8 नवम्बर :- माहे जमादिउल अव्वल के चाँद की तस्दीक़ के साथ जनाबे फातमा ज़हरा की शहादत पर तीन दिवसीय शोक मनाने का सिलसिला ब्रहस्पतवार की रात्रि से शुरु हो गया।कहीँ मजलिसों मे रसूले अकरम मोहम्मदे मुस्तफा की बेटी और पहले इमाम हज़रत अली की ज़ौजा पर ढ़ाए गए मज़ालिम की दास्ताँ ओलमाओं ने बयान की तो कहीं जुलूसे फात्मी भी निकाले गए।दरियाबाद स्थित नौहा ख्वान ग़ुलाम अब्बास के अज़ाखाने से मातमी अन्जुमनों ने जुलूस निकाला जो दरगाह हज़रत अब्बास पहुंच कर सम्पन्न हुआ।
वहीं इमामबाड़ा नाज़िर हुसैन बख्शी बाज़ार मे हुई एक अन्य मजलिस को मौलाना रज़ी हैदर साहब ने खिताब करते हुए जनाबे फातमा ज़हरा की शहादत का मार्मिक अन्दाज़ मे ज़िक्र किया।मजलिस के बाद इमाम बाड़े की सभी लाईट बन्द कर मोमबत्ती की रौशनी मे ताबूते फातेमा निकाला गया तो हर ओर सदा ए आहो बूका गुंजने लगी।मजलिस व जुलूस में मौलाना जव्वाद हैदर,मौलाना मो०ताहिर,खुशनूद रिज़वी,मन्ज़र कर्रार,सै०मो०अस्करी,मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन,आमिर रिज़वी,नूरुलऐन आब्दी,मक़सूद रिज़वी,ज़ुलक़रनैन आब्दी,जावेद अब्बास,शादाब ज़माँ,शबीह अब्बास,एखलाक़ रज़ा,ज़हीर अब्बास,कामरान रिज़वी,अली रिज़वी,शबीह रिज़वी,सामिन अब्बास,राग़िब हसन,अनीस जायसी,इब्ने हसन आदि मौजूद थे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…