Categories: AllahabadUP

प्रयागराज – 33 हज़ार दीप जलाकर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

तारिक खान

प्रयागराज. 14 फरवरी को पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. जवानों पर हुए कायराना हमले में शहीद हुए जवानों की याद और उनकी आत्मा की शांति के लिए कुम्भ क्षेत्र के तुलसी मार्ग स्थित श्री शिवयोगी मौनी बाबा के शिविर में सभी शहीद जवानों को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी गई ।

सबसे पहले शांति मंत्रों का पाठ हुआ, शांति-यज्ञ हवन हुआ उसके बाद मौजूद श्राद्धालुओ और मौनी बाबा समेत कई विदेशी पर्यटकों ने 33 हज़ार दिए जलाए , नम आंखों से सभी श्राद्धालुओ ने जवानों के चित्रों के सामानों दिए जलाए, इसके बाद मौनी बाबा ने सभी शहीद जवानों की आरती की और उनकी आत्मा की शांति के लिए शहीदों के चित्रों के सामने लोटते हुए परिक्रमा भी की। करीब 2 घंटे तक चले इस श्रद्धांजलि समारोह में खास बात ये रही कि विदेशी पर्यटकों, एनआरआई ने भी हिस्सा लिया,

मौनीबाबा ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार से शहीदों के बलिदान का बदला एवं उनके परिवार की हर प्रकार से संरक्षण की मांग भी की जाएगी। उधर अमेरिका से आये एनआरआई और ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडे ने कहा कि शहीदों के परिवार वालो के लिए सहायता राशि उनकी तरफ से भेजी जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago