तारिक खान
प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए एसपीजी ने शहर में डेरा डाल दिया है। पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बनाया गया त्रिस्तरीय सिक्योरिटी प्लान भी लगभग तैयार हो चुका है। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां भी अपने स्तर पर सभी तरह का इनपुट जुटा रही हैं।
शुक्रवार शाम एसपी प्रोटोकॉल पुर्णेंदु सिंह ने एसपीजी के साथ हेलीपैड, रास्ता, संगम और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। यहां मिली कुछ कमियों को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। हेलीपैड अरैल स्थित डीपीएस स्कूल में बनाया गया है। प्रधानमंत्री वहां पर उतरने के बाद कार से संगम और फिर गंगा पंडाल पहुंचेंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुंभ मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइट्रिपलसी) से भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी। जरूरी स्थानों पर अत्याधुनिक असलहों से लैस स्नाइपर्स भी तैनात किए जाएंगे।
गंगा और यमुना में नाव पर भी सशस्त्र जवानों की तैनाती की जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरफ और जल पुलिस को भी कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस अधिकारी अभेद्य सुरक्षा के लिए अभी भी मंथन कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर पहला घेरा एसपीजी, दूसरा पैरामिलिट्री और तीसरा पुलिस का रहेगा। शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग होगी, जिसमें सुरक्षा से लेकर अन्य बिंदुओं का खाका तैयार किया जाएगा। इसके बाद ड्यूटी में लगने वाले पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग होगी और फिर फ्लीट का रिहर्सल किया जाएगा।
एसपीजी के साथ रूट और कार्यक्रम स्थल की जांच कर ली गई है। त्रिस्तरीय प्लान तैयार किया जा रहा है। शनिवार को ब्रीफिंग और रिहर्सल के बाद प्लान को पूरी तरह से फाइनल किया जाएगा।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…