तारिक खान
प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए एसपीजी ने शहर में डेरा डाल दिया है। पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर बनाया गया त्रिस्तरीय सिक्योरिटी प्लान भी लगभग तैयार हो चुका है। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां भी अपने स्तर पर सभी तरह का इनपुट जुटा रही हैं।
शुक्रवार शाम एसपी प्रोटोकॉल पुर्णेंदु सिंह ने एसपीजी के साथ हेलीपैड, रास्ता, संगम और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। यहां मिली कुछ कमियों को और दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। हेलीपैड अरैल स्थित डीपीएस स्कूल में बनाया गया है। प्रधानमंत्री वहां पर उतरने के बाद कार से संगम और फिर गंगा पंडाल पहुंचेंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुंभ मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइट्रिपलसी) से भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी। जरूरी स्थानों पर अत्याधुनिक असलहों से लैस स्नाइपर्स भी तैनात किए जाएंगे।
गंगा और यमुना में नाव पर भी सशस्त्र जवानों की तैनाती की जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरफ और जल पुलिस को भी कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस अधिकारी अभेद्य सुरक्षा के लिए अभी भी मंथन कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर पहला घेरा एसपीजी, दूसरा पैरामिलिट्री और तीसरा पुलिस का रहेगा। शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग होगी, जिसमें सुरक्षा से लेकर अन्य बिंदुओं का खाका तैयार किया जाएगा। इसके बाद ड्यूटी में लगने वाले पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग होगी और फिर फ्लीट का रिहर्सल किया जाएगा।
एसपीजी के साथ रूट और कार्यक्रम स्थल की जांच कर ली गई है। त्रिस्तरीय प्लान तैयार किया जा रहा है। शनिवार को ब्रीफिंग और रिहर्सल के बाद प्लान को पूरी तरह से फाइनल किया जाएगा।
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…