Categories: AllahabadUP

संगम तट से स्वच्छता का संदेश देंगे प्रधानमंत्री मोदी

तारिक खान

प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कुंभ के आध्यात्मिक दौरे के दौरान संगम तट से स्वच्छता का संदेश पूरी दुनिया को देंगे। वह स्वच्छता कर्मियों को मेले में साफ-सफाई के लिए सम्मानित तो करेंगे ही, साथ में उन्हें बीमे का तोहफा भी देंगे। कुंभ मेले में लगभग 22 हजार स्वच्छता कर्मी लगाए गए थे, जिनके कारण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई निरंतर बनी रही। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भी फुल प्रूफ प्लानिंग की जा रही है। संगम नोज से किला घाट और अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर तथा गंगा पंडाल का इलाका सील रहेगा। कुंभ मेला के प्रमुख चौराहे, मुख्य मार्ग पैरामिलिट्री के हवाले रहेंगे। संगम नोज पर एटीएस, एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने मेला क्षेत्र में आकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया। इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में पुलिस, प्रशासनिक, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की। पीएम मोदी 24 फरवरी को अपरान्ह 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे।

वहां से कार से वह संगम नोज पहुंचेंगे, जहां पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे और विधि-विधान से त्रिवेणी की पूजा व आरती करेंगे। वह किला स्थित मूल अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद गंगा पंडाल में स्वच्छता दूतों, पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों, होमगार्ड जवानों, नाविकों व कुंभ मेले की व्यवस्था से जुड़े अफसरों, कर्मचारियों तथा अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान वह पंडाल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। पंडाल में लगभग दस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है, इसी हिसाब से वहां लोगों को बुलाया जा रहा है।

कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सकुशल संपन्न कराने के संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को नगर विकास मंत्री ने दिशा-निर्देश दिए। सभी व्यवस्थाओं के अलग नोडल अफसर बनाने को कहा। मंडलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि तमाम प्रयासों से कुंभ मेला ने स्वच्छ कुंभ का साकार रूप लिया। बैठक में एडीजी एसएन साबत, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, डीएम सुहास एलवाई, उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण भानुचंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त डॉ. उज्ज्वल कुमार, एसएसपी नितिन तिवारी, विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता महेश चंद्र शर्मा, सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह समेत अन्य विभागों के अफसर भी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

3 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

3 hours ago

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

6 hours ago