Categories: UP

सत्ता पक्ष किसान नेताओ की करवा रही हत्या – भारतीय किसान यूनियन (असली)

गौरव जैन

रामपुर। आज दिनांक 22 फरवरी 2019 को भारतीय किसान यूनियन असली की एक आवश्यक पंचायत अंबेडकर पार्क रामपुर में संपन्न हुई। पंचायत में बोलते हुए जिला अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा सत्ता के नशे में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद होते चले जा रहे हैं आए दिन बलात्कार लूट आदि घटनाएं तो खुले आम हो ही रही थी। अब सत्ता पक्ष के लोगों ने खुलेआम किसान नेताओं की हत्या करना भी शुरू कर दिया है और उनका कुछ नहीं बिगड़ रहा है।

20 फरवरी की शाम भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश महासचिव की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके हत्यारे अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने आगे कहा जहां एक और सरकार रामराज आने की बात कर रही है। वहीं यह अपराधिक घटनाएं खुलेआम हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की अगर भारतीय जनता पार्टी सच में राम राज लाना चाहती है तो पुलिस को मुख्यमंत्री आदेश दें कि 24 घंटे के अंदर अंदर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश महासचिव शहादत अली के कातिलों को पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाए।

इसी पंचायत में संगठन विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने मोहल्ला कच्ची मस्जिद गुर्जर टोला निवासी राहिल खान को युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। मौजूद सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जिला महामंत्री मुशाहिद हुसैन जिला कानूनी सलाहकार मखदूम अली शमशाद अहमद अकील अहमद दानिश अली सैयद तलत मियां देवेंद्र गंगवार विनोद कुमार इरशाद अली पाशा आदि लोग थे।

pnn24.in

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

13 hours ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

15 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

17 hours ago