Categories: UP

पुलवामा में भारतीय सेना पर हमला पाकिस्तान की करतूत – श्रवण कुमार मिश्रा

प्रमोद दुबे 

सुल्तानपुर. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले से 40 से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, जिसके विरोध में आक्रोशित पण्डित राम चरित्र मिश्रा महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने पाकिस्तान के विरोध में ब्लाक मुख्यालय कादीपुर से पदयात्रा निकालकर पटेल चौक पर पुलवामा में शहीद भारत देश के वीर जवानों को विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद,अलगाववादियों होश में आओ, भारतीय सैनिक जिन्दाबाद, शहीद सैनिक अमर रहें जैसे नारे लगाए व शहीदों को नमन कर अपनी श्रंद्धांजलि अर्पित किया

उक्त अवसर पर क्षेत्रीय सह-संयोजक काशी प्रान्त भाजपा एवम ब्लाक प्रमुख कादीपुर श्रवण कुमार मिश्रा ने कहा कि-
पाकिस्तान की सह पर पुलवामा में किया गया आतंकी हमला उसकी मनोदशा को दर्शाता है कि वो अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आएगा तथा वह आतंक की नर्सरी बन चुका है ऐसे में हमारी सरकार से यह मांग है कि वह तुरंत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए उसका नामोनिशान मिटा देना चाहिए और आतंक की नर्सरी को पनपने का अवसर न मिल पाए ऐसे अवसर पर सभी राजनीतिक पार्टियों को चाहिए कि देश की सुरक्षा जैसे गम्भीर मुद्दे पर एकमत हो और पाकिस्तान के सभी कलाकारों व राजनयिकों को गिरफ्तार कर उनकी सिमा पर छोड़ दिया जाए और अपने देश के राजनयिकों को वापस बुला लेना चाहिए ।

आम जनता से भी अपील करता हु की ऐसे राजनेताओ को चिन्हित कर ले जो समय समय पर आतंकवाद व उनके रहनुमाओ की वकालत करते है उनका भी पूर्ण रूप से बहिस्कार किया जाए। मौजूद छात्र-छात्रावो ने एक स्वर में कहा कि अब भारत सरकार को कड़ा निर्णय लेने की जरूरत है ,देश अब भारतीय सैनिकों की शहादत के बदले पाकिस्तान देश का खात्मा देखना चाहता है। उक्त अवसर वरिष्ठ पत्रकार केशव प्रसाद मिश्रा,BDC एवम पत्रकार श्याम चन्द्र श्रीवास्तव,स्वाभिमान मंच के संयोजक अंकित कुमार सिंह,स्काउट गाइड के शिक्षक अशोक रावत जी,सौमित्र बरनवाल , नरेंद्र पाण्डेय, श्रवण शर्मा,रमेश मोदनवाल, कुन्नू जायसवाल,राजेश तिवारी,शशांक पांडे,आलोक पांडेय गायक,दीपक मौर्या, दीपक त्रिपाठी,श्याम तिवारी,गोरख पाण्डेय,सोनू दुबे,सचिन दुबे,भोला पांडे,रमेश मोदनवाल, मानू मोदनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में बीएड,बी.टी.सी,स्काउट के छात्र,भाजपा के कार्यकर्ता एवम क्षेत्रवासियों सहित सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित जनमानस समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago