Categories: National

जाने बनारस से दिल्ली ट्रेन 18 से सफ़र के लिये आपको कितना करना पड़ेगा खर्च

कंचन रघुवंशी

नई दिल्ली: जितना आपको इस ट्रेन का इंतज़ार था वह अब ख़त्म होने वाला है और रेल मंत्रालय ने इसका किराया जारी कर दिया है। किराये के दामो को देख कर तो ऐसा प्रतीत होता है कि इस सेमी हाई स्पीड बिना इंजन की ट्रेन से सफ़र करने के लिये आपको जेब कुछ अधिक ढीली करनी पड़ेगी। बहुप्रतीक्षित सेमी हाईस्पीड ट्रेन 18 चार दिन बाद, यानी 15 फरवरी को शुरू हो जाएगी। रेलवे ने दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली इस ट्रेन के किराये का खुलासा कर दिया है।

यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी तक की यात्रा आठ घंटे में पूरी करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 की वातानुकूलित चेयर कार का किराया 1,850 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 3,520 रुपये होगा। किराये में खानपान सेवा शुल्क शामिल है। यह भारत की पहली इंजन रहित ट्रेन है। अधिकारियों ने बताया कि वापसी यात्रा के दौरान चेयर कार का किराया 1,795 रुपये जबकि एक्जीक्यूटिव कार का टिकट 3,470 रुपये का होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इतनी ही दूरी के लिए शताब्दी ट्रेनों के किराये की तुलना में चेयर कार का किराया 1।5 गुना है और प्रीमियम ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित किराये से एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1।4 गुना अधिक है।

दिल्ली और कानपुर के 447 किलोमीटर सफ़र हेतु चेयर कार में टिकट किराया 1,150 रुपये और ईसी के लिए 2,245 रुपये होगा जबकि दिल्ली तथा प्रयागराज हेतु 642 किलोमीटर का सफ़र के लिये सीसी  और ईसी का किराया क्रमश: 1,480 रुपये और 2,935 रुपये होगा। वही सूत्रों ने बताया कि कानपुर और प्रयागराज जिसकी दूरी 195 किलोमीटर है के बीच सीसी के लिए किराया 630 रुपये और ईसी के लिए किराया 1,245 रुपये होगा। कानपुर और वाराणसी जो कुल 319 किलोमीटर का सफ़र है इसके लिये सीसी का किराया 1,065 जबकि ईसी टिकट का किराया 1,925 होगा। पीएम नरेंद्र मोदी 15 फरवरी को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। सूत्रों ने बताया कि इस ट्रेन में दो श्रेणियां-एक्जीक्यूटिव और चेयर कार हैं और इनमें भोजन की कीमत अलग-अलग है। नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को एक्जीक्यूटिव श्रेणी में सुबह की चाय, नाश्ते और लंच के लिए 399 रुपये देने होंगे। चेयर कार के यात्रियों को इन सबके लिए 344 रुपये देने होंगे। नई दिल्ली से कानपुर और प्रयागराज की यात्रा करने वाले लोगों को एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार के लिए क्रमश: 155 रुपये और 122 रुपये देने होंगे। वाराणसी से नई दिल्ली आने वाले यात्रियों को एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार में क्रमश: 349 रुपये और 288 रुपये देने होंगे। नई दिल्ली से वाराणसी ये ट्रेन लगभग 8 घंटे में आपको पहुचायेगी जिसमे कानपुर और प्रयागराज स्टोपेज होगा।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago