अनुपम राज
वाराणसी। आज सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट वाराणसी मे एम ट्रस्ट तथा वाराणसी स्लम विकास समिति द्वारा आगामी आम चुनाव में मजदूरो के मुद्दों पर कामगार संसद का आयोजन किया गया जिसमे वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनने में शहरी गरीबों की भूमिका के विषय पर गोष्ठी की गई। विदित हो कि वाराणसी मे 227 मलिन बस्ती है। जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 50% ऐसे लोगे है जो असंगठित मजदूर के रूप में कार्य करते है, जैसे निर्माण मजदूर, बोझा ढोने बाले लोग ठेला चलाने बाले मजदूर, दाह संस्कार करने बाले मजदूर, झाड़ू पोछा का काम करने वाले कामगार तथा कूड़ा बीनने बाले लोग है। कुछ मजदूर ऐसे भी होते है जो बाहर से आकर अन्य शहरी क्षेत्र में काम करते है तथा शेल्टर होम या फुटपाथ या किराये पर रूम लेकर रहते है। ऐसे मजदूरो/शहरी बेघरो के जीवन और आजीविका के अधिकार कि रक्षा होनी चाहिए। बेघरो को पहचान और सभी कल्याणकारी योजनाओ तक पहुच प्रदान किया जाना चाहिए।
वरिष्ठ समाजसेवी आनंद तिवारी ने कहा कि स्मार्ट सिटी में वह व्यक्ति जो समाज का सबसे पिछड़ा व अंतिम व्यक्ति है, उसे स्मार्ट बनाने की सरकार की क्या रणनीति है ? क्योंकि जब इस शहर में, बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, बरकरार रहेगी तों तब हम कैसे माने की बनारस स्मार्ट हो जायेगा। उन्होंने कहा की स्मार्ट सिटी के नाम पर सरकार गरीबों का घर न उजाड़े बल्कि वो जहाँ रहे है, वही पर उन्हें स्मार्ट घर देकर उन्हें उनके सभी मूलभूत अधिकारों को दिलाकर लोगों को स्मार्ट बनाने की ज़रूरत है। श्रीमती सीलम झा प्रबंधक सर्व सेवा संघ ने समाज के सभी वर्ग को शिक्षित बनाने और आभाव रहित जीवन जीने के सभी मूलभूत अधिकारों को वो प्राप्त करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गाँधीवादी विचारधारा के संवाहक अमरनाथ ने कहा की गरीबी तकदीर नहीं है। समाज ने गरीब बनाया है। प्रकृति द्वारा दी गई संपत्ति पर सबका समान अधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा की गाँधी जी के विचारों को जनता के सामने रख कर सभी राजनीति करते है, और वोट मांगते है। लेकिन जब उस पर अमल करने की बात होती है तों नहीं करते। पिछले 70 वर्षों में ऐसी कोई पार्टी नहीं जिसे समाज का विकास करने के लिये जनता ने मौका न दिया हो। लेकिन आजादी के बाद का जो सपना गाँधी जी ने देखा था कि एक खुशहाल हिन्दुस्तान होगा, जिसमे सबको बराबरी का अधिकार होगा, कोई भी व्यक्ति गरीबी और अभावग्रस्त जीवन नहीं जियेगा, वो अभी भी अधूरा है। उन्होंने अन्त्योदय सर्वोदय का जिक्र करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति व समाज के सभी वर्ग के लोगों का उत्थान करने की बात कही।
गोष्ठी में एम ट्रस्ट के निदेशक संजय राय, प्रोफेसर डाक्टर संजय अध्यक्ष समाज संकाय, राजघाट वाराणसी के जलालीपुरा के पार्षद हाजी ओकास अंसारी के अलावा शहरी गरीबों के मुद्दों पर काम करने वाले अन्य संस्था व यूनियन के लोग उपस्थित रहे! गोष्टी में समुदाय से गोपाल साहनी, राजू शाहनी, शफीउल्लाह, इकबाल आदि ने भी अपनी समस्याओं को रखा। सभा की अध्यक्षता गाँधीवादी विचारधारा के संवाहक अमरनाथ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के परियोजना समन्व्यक अमित कुमार ने किया।
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद निवासी ऑटो चालक की 8वर्षीय…