खेती करने वाले पात्र किसानों को करें चिन्हित: डीएम
अंजनी रॉय
– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संचालन की कवायद शुरू
बलिया: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत किसानों को जल्द ही प्रथम किस्त की धनराशि मिलने वाली है। इसको लेकर जिले में अधिकारियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने मॉडल तहसील में राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर योजना के क्रियान्वयन पर गहन विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण व लाभकारी योजना है। इसके अंतर्गत वास्तव में खेती बारी करने वाले किसानों को इसका लाभ कैसे दिया जाए, इस पर काम करना होगा। पात्रता के जो मानक है उसको ध्यान से देखना होगा। प्रयास यही हो कि हर पात्र को इस लाभकारी योजना का लाभ मिले। कोई भी अपात्र किसान इसमें शामिल नहीं हो सके। उन्होंने किसान पंजीकरण सूची का भी सत्यापन कर लेने के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद लेखपालों से भी योजना के संचालन से जुड़ी जरूरी पूछताछ की। उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार गुलाब चंद्र ने भी जरूरी सुझाव दिए। इसके अलावा उप कृषि निदेशक इंद्राज व जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार पटेल ने योजना के संचालन से जुड़ी जानकारी साझा की।