इंजीनियरिंग कालेज के मल्टीपरपज हाल का सीएम ने किया लोकार्पण
प्रतुष मिश्रा
बाँदा अतर्रा। मुख्य मंत्री द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कलेज के मल्टीपरपज हाल का शिलान्यास व निदेशक आवास का लोकार्पण डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित प्राविधिक शिक्षा सफलता के नए आयाम कार्यक्रम के अवसर पर किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शासकीय कलाम इंजीनियरिंग कॉलेजों में पिछले वर्ष ढाई सौ शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने पर कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री व कुलपति सहित पूरी टीम को प्राथमिकता के आधार पर समयनुसार नियुक्त के लिए धन्यवाद दिया ।याद रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के निदेशक व स्टाप ने 1 दिन का वेतन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के लिए विश्वविद्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजा है । उल्लेखनीय है कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के पश्चात पहली बार 26 मई में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी प्रदेश के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में नियुक्त को भी माननीय उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी जिसे न्यायालय द्वारा पिछले माह खारिज कर दिया गया था। सभी शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने पर मुख्यमंत्री व पूरी टीम का सम्मान किया है।
नाबालिग से छेड़छाड़ की शिकायत
अतर्रा। नाबालिक पुत्री को जबरन घसीट कर छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत मांँ ने थाना पुलिस से की है। थाना पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है । थाना क्षेत्र के एक गांव के पुरवा में रहने वाली महिला ने पति और पीडित पुत्री को साथ लेकर सीओ कार्यालय में दुखडा रोते हुए बताया कि पड़ोसी युवक ने नाबालिक पुत्री को जबरन घसीट कर ले गया और छेड़छाड़ की जिसकी शिकायत थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर किये जाने की बात कह कर कोई कार्यवाही ना होने का रोना रोया वहीं थाना पुलिस पर जांच का भरोसा दिला कर बैरंग वापस कर देने के आरोप लगाया है । थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है युवक की तलाश जारी है।