बांग्लादेश एयरलाइंस का विमान हाईजैक करने की कोशिश, विमान में चली गोली, इमरजेंसी लैंडिंग
आफ़ताब फ़ारूक़ी
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से दुबई जा रहे एक विमान को हाइजैक करने की कोशिश की गई है, जिसके बाद विमान की चटगांव एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, बांग्लादेश एयरलाइंस की नंबर ‘बिमान बीजी 147’ ने ढाका से वाया चिटगांव दुबई के लिए उड़ान भरी थी, इस बीच विमान को हाईजैक करने की कोशिश के बाद इसकी चटगांव के शाह अमानत इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विमान के अपहरण की कोशिश करने वालों ने एक क्रू मेंबर को गोली भी मार दी है। अपहरणकर्ता अभी विमान के भीतर ही हैं जबकि सभी 142 यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है। बांग्लादेश के सुरक्षाबलों ने पूरे एयरपोर्ट को अपने घेरे में ले लिया है।
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार यह विमान स्थानीय समय के अनुसार शाम 5:15 बजे चिटगांव एयरपोर्ट उतरा था। रिपोर्ट के मुताबिक़ ढाका से उड़ान भरने के क़रीब आधे घंटे के बाद एक यात्री ने बंदूक लहराना शुरू कर दिया, जिसके बाद विमान में हड़कंप मच गई। बंदूकधारी ने दावा किया कि उसके कमर में आत्मघाती बेल्ट है। उसने बंदूक की नोक पर एक क्रू मेंबर को बंधक बना लिया। बंदूकधारी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना से बात करने की भी मांग की। इस बीच बंदूकधारी ने कॉकपिट में घुसते समय फ़ायरिंग भी की। बाद में विमान की चिंटगांव एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। जैसे ही विमान चिटगांव एयरपोर्ट पर उतरा, बांग्लादेशी सुरक्षा बलों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी विदेशी नागरिक है।