अंजनी राय
आजमगढ़ : शहर के मड़या मोहल्ला स्थित मयूर होटल में पुलिस ने बुधवार की दोपहर को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन युवतियों के साथ दो युवकों और होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं होटल से पकड़े गए दंपती को पूछताछ के बाद शाम को पुलिस ने छोड़ दिया।
मड़या मोहल्ला के बंधा के पास स्थित मयूर होटल में बुधवार की दोपहर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान होटल के कमरा नंबर 19 में मौजूद दंपती के साथ तीन युवती व दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने होटल मालिक को भी हिरासत में लेने के बाद उन्हें कोतवाली लेकर चली आई। पुलिस ने जब होटल में छापेमारी के लिए पहुंची तो वहां पर पहले से ही लोगों की भीड़ लगी थी और वे होटल को घेर रखे थे। पकड़े गए युवक व युवतियों का मोबाइल के साथ ही होटल का रजिस्टर भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए युवतियों से महिला थाने में व युवकों से कोतवाली में पुलिस ने शाम तक पूछताछ की। पूछताछ में कंधरापुर क्षेत्र के निवासी एक दंपती निकले। लोगों का कहना है कि उक्त दंपती के साथ ही युवक व युवतियां होटल में जैसे पहुंची तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पकड़े गए युवक व युवतियों ने अनैतिक देह व्यापार में अपने को लिप्त होने की बात से इन्कार किया। उनका कहना है कि पुलिस जबरन उन्हें अनैतिक देह व्यापार में लिप्त दिखाकर मुकदमा दर्ज कर दिया है। पूछे जाने पर शहर कोतवाल रत्नेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मयूर होटल के मालिक हरिनंद पांडेय पुत्र रामनयन पांडेय, रानी की सराय क्षेत्र के सेठवल गांव निवासी धर्मेद्र विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चंद, निजामाबाद क्षेत्र के जमीन कटघर गांव निवासी मनोज यादव पुत्र रामधारी यादव शामिल हैं। जबकि गिरफ्तार युवतियां के बारे में कुछ भी बताने से पुलिस ने इन्कार कर दिया।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…