अंजनी राय
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के रोशनगंज गांव के समीप सोमवार की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहे एक युवक को गोली मार दी। गोली से घायल युवक की हालत गंभीर देख उसे डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना का कारण लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के आराजी देवारा गांव निवासी 40 वर्षीय अखिलेश यादव पुत्र स्व. भगवान दास यादव की ससुराल गोरखपुर जिले में स्थित है। उनकी पत्नी ने अपने पति के खिलाफ गोरखपुर में एक मुकदमा दर्ज कराया है। उक्त मुकदमा गोरखपुर जिले के न्यायालय में विचाराधीन है। परिजन का कहना है कि वे सोमवार की सुबह लगभग छह बजे घर से उक्त मुकदमे की पैरवी के लिए बाइक पर सवार होकर महुला गढ़वल बांध होते हुए गोरखपुर जा रहे थे। रास्ते में रोशनगंज के समीप पहुंचे ही थे कि उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर भाग गए। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली अखिलेश के बाएं कंधे पर लगने से वह घायल होकर गिर पड़े। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घायलावस्था में लेकर सीएचसी के बाद जिला अस्पताल पहुंची। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने कहा कि अखिलेश का अपने छोटे भाई के साला जो गोरखपुर का निवासी है। साला व दो अन्य लोगों से लेन-देन को लेकर उसका विवाद चल रहा है। पूछताछ में अखिलेश ने उसी विवाद को लेकर गोली मारने की बात कही है। एसओ का कहना है कि शाम तक तहरीर नहीं मिली थी, तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…