Categories: Azamgarh

46 घंटे बाद ही लूट का हुआ खुलासा पांच अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंजनी राय

 

जौनपुर में हुई थी सर्राफा व्यवसाई से लूट
54 लाख का आभूषण बरामद

आजमगढ़ : जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र में सराफा व्यवसायी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने 46 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर लिया। लूट की घटना में शामिल पांच अंतरजनपदीय बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का एक किलो सोना व 11 किलो चांदी के जेवर, एक लाख 49 हजार रुके नगद, तीन तमंचा, पिस्टल, स्काíपयो व बाइक बरामद किया। पकड़े गए लुटेरों में तीन बदमाश 25-25 हजार के इनामी हैं। बरामद किए गए जेवर की कीमत लगभग 54 लाख रुपये बताया जा रहा है। डीआइजी ने बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

डीआइजी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डिहिया बाजार में बुधवार की शाम को दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने सुल्तानपुर जिले के निवासी सराफा व्यवसायी श्याम कुमार अग्रहरि की दुकान पर फायरिग करते हुए लाखों रुपये के जेवर लूट कर फरार हो गए थे। इस संबंध में खुटहन थाना में पीड़ित व्यवसायी ने मुकदमा दर्ज कराया था। लूट में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जौनपुर के साथ ही आजमगढ़ की भी पुलिस टीम लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को सुबह सिधारी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी रत्नेश सिंह, अश्वनी पांडेय, सर्विलांस प्रभारी कमलनयन दुबे बैठौली के समीप घेराबंदी कर खड़े थे। उसी दौरान सठियांव की ओर से स्काíपयो व बाइक पर सवार होकर बदमाशों को आते देख पुलिस ने घेराबंदी कर पांच अंतरजनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक किलो सोना व 11 किलो चांदी के जेवर, एक लाख 49 हजार रुपये नकद, तीन तमंचा, एक पिस्टल, स्काíपयो, बाइक व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों में दीपक उर्फ अíपत तिवारी पुत्र सुनील तिवारी ग्राम चैबाहर थाना खुटहन जिला जौनपुर, दिग्विजय सिंह उर्फ भोलू सिंह पुत्र महेंद्र सिंह ग्राम गोविदपुर थाना आशपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़, सारंधर सिंह उर्फ शक्ति सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह ग्राम गोठाव थाना बरदह, अजय यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम पश्चिमपुरा थाना कंधरापुर, प्रमोद यादव पुत्र श्रीराम यादव ग्राम हजारेमल थाना बरदह के निवासी बताए गए हैं। इनमें से दीपक, दिग्विजय व अजय यादव 25-25 हजार रुपये के इनामी बताए गए हैं। डीआइजी ने बताया कि फरार बदमाशों में शैलेंद्र प्रताप यादव उर्फ एसपी यादव पुत्र हरिश्चंद यादव ग्राम कटका थाना सरपतहा जिला जौनपुर, मनीष पाठक पुत्र तीर्थराज ग्राम दरियापुर बसही थाना बरदह, राजन यादव पुत्र विजय बहादुर पाठक ग्राम भीरा बाजार थाना बरदह के निवासी हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

16 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago