अंजनी राय
आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के शकुराबाद गांव में शनिवार की सुबह घर में घुसकर झाड़-फूंक करने वाले पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। घटना के बाद फरार हुए हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद कर लिया है। घटना का कारण अंधविश्वास बताया जा रहा है।
शकुराबाद गांव निवासी 55 वर्षीय हाजी हाफिज तुफैल अहमद पुत्र स्व. हाफिज अब्दुल रशीद झाड़-फूंक के साथ ही ताबीज बनाकर बेचने का काम करता है। वह शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे घर में मौजूद था। परिजन का कहना है कि जहानागंज क्षेत्र के इमामबाड़ा चौक निवासी मरगूब असलम पुत्र मोहम्मद सलीम ताबीज बनवाने की बात कहते हुए उनके घर में घुस गया। घर के अंदर मौजूद हाफिज तुफैल पर चाकू से हमला कर दिया। सीने व गर्दन पर किए गए हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर घर से निकल कर फरार हो गया। घायल व्यक्ति को परिजन सीएचसी जहानागंज ले गए। डाक्टरों ने हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर घटना को अंजाम देकर भाग रहे हमलावर युवक को पुलिस ने बजहां गांव के समीप से गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित चाकू भी बरामद कर लिया। जहानागंज थानाध्यक्ष मनोज सिंह का कहना है कि अंधविश्वास को लेकर हमलावर ने तुफैल पर चाकू से हमला किया है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…