अंजनी राय
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के मुक़रीगंज इलाके में आज शाम को अचानक से पटाखे के एक अवैध गोदाम में आग भड़कने से भारी तबाही मची। बताया जा रहा है कि बगल में ही एक अन्य दुकान में वेल्डिंग का कार्य हो रहा था जिसकी चिंगारी से आग भड़की। घटना में जिस घर में पटाखे थे वहां के लोग तो चंगुल में फंसे ही वहीं सामने मुख्य मार्ग पर जा रहे राहगीर भी पटाखे के विस्फोट की चपेट में आ गए। आसपास के पेड़ भी जलने लगे। घटना में हताहतों को लेकर काफी देर तक उहापोह की स्थिति रही। हालांकि कई घंटों की हीलाहवाली के बाद प्रशासन ने भी 4 के मारने की पुष्टि की। वहीं घटनास्थल पर अवैध पटाखे की दुकान को भी घंटों नकारा जाता रहा। स्थानीय लोग अभी और लोगों के फंसने की बात कह रहे। मुकेरीगंज में पटाखे का गोदाम घने रिहाईशी इलाके में चल रहा था। अगल बगल भी दुकानें थीं और पर परिवार रहते हैं। पटाखे के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ। आग इतनी की भीषण थी कि जब तक बचाव दल कुछ कर पाता काफी नुकसान हो चुका था। अब तक मृतको की संख्या 4 हो चुकी है 12 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। वहीं कुछ लोगों के शव अभी मकान में मौजूद होने की आशंका है जिसके लिए आसपास के लोग व पुलिस फायर ब्रिगेड के जवान अभी भी बचाव के कार्य मे लगे हुए है। आसपास के लोगों ने बताया कि एकाएक धुआं और आग की लपटें मकान से निकलने लगी जब तक लोग कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप ले लिया । घटना कैसे हुई इस बारे में अभी कोई कुछ बता नहीं पा रहा है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने चार के मरने और 12 के झुलसने की पुष्टि की है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…